नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में 85 साल से अधिक उम्र के और दिव्यांग वोटरों को वोटिंग के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने और घर वापस छोड़ने की सुविधा चुनाव आयोग की ओर से दी जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी नंबर पर एसएमएस करना होगा. दरअसल, चुनाव आयोग ने कहा था कि ऐसे मतदाता जो दिव्यांग हैं या 85 वर्ष से अधिक हैं. उन्हें पिकअप एंड ड्राप की सुविधा मिलेगी.
मुख्य निर्वाचन कार्यालय दिल्ली के अधिकारियों के मुताबिक, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र मतदाताओं को 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा. 24 मई की दोपहर 12 बजे तक मतदाता पिकअप एंड ड्राप की सुविधा के लिए एसएमएस कर सकते हैं.
आवेदन की यह है प्रक्रिया:अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में जाएं और EPIC लिखें स्पेस देकर इपिक नंबर (वोटर आईडी कार्ड का नंबर) लिखे. इसके बाद स्पेस देकर PICK लिखें. फिर 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेज दें. इसके बाद एसएमएस आएगा कि आपका आवेदन चुनाव आयोग में रिसीव हो गया है. चुनाव आयोग इपिक नंबर के आधार पर जांच करेगी कि आप 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं या नहीं. दिव्यांग हैं या नहीं. चुनाव आयोग की ओर से आवेदन करने वाले व्यक्ति को कॉल करके भी वेरिफिकेशन किया जा सकता है. यदि आप पात्र हैं तो एसएमएस के जरिए चुनाव आयोग बताएगा कि पिकअप एंड ड्राप के लिए आपका चयन हो गया है.