राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सात समंदर पार कर अपने प्यार के लिए फिलीपींस से बूंदी पहुंची युवती ने युवक से रचाई शादी - Philippines girl marry to Bundi boy - PHILIPPINES GIRL MARRY TO BUNDI BOY

फेसबुक पर बूंदी के एक युवक से दोस्ती के बाद युवती फिलीपींस से शादी करने भारत आई. बूंदी पहुंचकर दोनों की धूमधाम से शादी हुई. दोनों की शादी से आसपास के लोग भी खुश हैं.

Philippines girl marry to Bundi boy
फिलीपींस से बूंदी पहुंची युवती ने युवक से रचाई शादी (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 7:15 PM IST

बूंदी.कहते हैं कि प्यार को पाने के लिए आदमी सात समंदर पार भी कर जाता है. यह कहावत राजस्थान के बूंदी में चरितार्थ होती दिखी, जहां फिलीपींस से आई युवती ने बूंदी के युवक से 24 जून को हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है. इस अनोखी शादी की 14 जून से ही पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है. जहां फिलीपींस की एक युवती ने बूंदी के एक दुकानदार युवक से शादी रचाई है और भारत आ गई है. शादी के लिए वह फिलीपींस से परिवार के साथ आई और हमेशा के लिए बूंदी के मुकेश की होकर रह गईं.

फेसबुक पर हुआ था प्यार: दूल्हे मुकेश ने बताया कि फिलीपींस की मैरी से 14 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने की ठान ली. दोनों की राह में रोड़ा सिर्फ देश की सीमा थी, लेकिन इस मुश्किल को आसान किया दुल्हन मैरी की चाहत ने. वह अपने प्यार को पाने के लिए फिलीपींस से भारत आई और मैरी व मुकेश सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए.

पढ़ें:किराने की दुकान चलाने वाले युवक से शादी के लिए बूंदी पहुंची विदेशी युवती, सोशल मीडिया पर हुआ था प्यार - girl reached Bundi from Philippines

सऊदी अरब की कंपनी में काम करती है दुल्हन: बताते दें कि बूंदी का रहने वाला मुकेश किराने की दुकान चलाता है. जबकि मैरी सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करती है. मैरी ने बताया कि 14 साल पहले उसकी पहचान बूंदी शहर के ऊंदालिया की डूंगरी के दुकानदार मुकेश शर्मा से फेसबुक पर हुई थी. पहले दोनों के बीच चैट के जरिए बात हुई, फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी.

दोनों ने एक-दूसरे के परिजनों से मिलवाया भी. मैरी टूरिस्ट वीजा पर पहले मुंबई आई. 13 जून को मुकेश उसे लेने के लिए मुंबई गया था. 14 जून को मुकेश जब मैरी को लेकर अपने घर बूंदी आया, तो वहां पहले से ही कॉलोनी के लोग ढोल-नगाड़े लेकर खड़े थे. लोगों ने मैरी और मुकेश का दिल से स्वागत किया. फिर शुरू हो गई शादी की तैयारी.

पढ़ें:सात समंदर पार 11 साल तक चली प्रेम कहानी, भरतपुर का युवक लाया फिलीपींस से दुल्हन,कलेक्टर ने दिया मैरिज सर्टिफिकेट

पुलिस ने कराया दस्तावेज सत्यापन:सोशल मीडिया ग्रुप पर विदेशी युवती के बूंदी आकर शादी रचाने की खबरों के बाद मैसेज वायरल होने पर सदर थाना पुलिस ने दोंनो को थाने बुलाया. इसके बाद मुकेश के साथ मैरी थाने पहुंची और सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज सौंपे. इसके बाद पुलिस ने दोनों के दस्तावेज जांच कर शादी की इजाजत दी.

पढ़ें:सात समंदर पार से सीहोर पहुंची दुल्हन, फ्रांस की लड़की का भारतीय पर आया दिल, बने जीवनसाथी

दोस्त ने किया कन्यादान: फिलीपींस की दुल्हन को देख कर मुकेश के परिजन और कॉलोनी वाले बेहद खुश थे. इस शादी में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई. सरकारी दस्तावेज पूरे किए गए. परिजनों ने 24 जून को शुभ मुहूर्त देखकर दोनों की शादी करवा दी. खास बात रही कि पूरे शादी हिंदू रीति-रिवाज से पूरी की गई. दूल्हे का एक दोस्त दुल्हन का भाई बना और उसने मैरी का कन्यादान किया. शादी में बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी जमा हुए. सबने युवक की बिंदौरी में खूब डांस किया.

मैरी के परिजन भी ढोल की थाप पर थिरके: मैरी और मुकेश की शादी में हर तरफ आनंद और खुशी का माहौल रहा. मैरी भी अपनी शादी में खूब खुश दिखी. दुल्हन मैरी ने अपने परिजनों के साथ सड़क पर ढोल की थाप पर डांस भी किया. इसके बाद दूल्हे मुकेश शर्मा और विदेशी दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details