राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में 11 सीटें हारने पर पीएम मोदी हुए थे नाराज - PHED MINISTER

राजस्थान के जलदाय मंत्री का बड़ा बयान. प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 11 सीटें हारे तो पीएम मोदी हुए थे नाराज.

Minister Kanhaiyalal Chaudhary
जलदाय मंत्री का बड़ा बयान (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 10:58 PM IST

उदयपुर: राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बुधवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की 11 लोकसभा सीटें हारने पर प्रधानमंत्री मोदी काफी नाराज हुए थे. चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के पैसे का सही उपयोग नहीं किया, जिसका नुकसान राजस्थान में भाजपा को हुआ और 11 सीटें हार गए. प्रधानमंत्री मोदी भी हमसे बहुत नाराज हुए.

मंत्री ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल : इस दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेजेएम योजना को लेकर तत्कालीन सरकार ने केंद्र के पैसे का सही उपयोग नहीं किया. उन्होंने सबसे बड़ा पाप तो यह किया कि पानी ही नहीं था, फिर भी योजनाएं बनाकर पैसे का मिसयूज किया. इतना ही नहीं, चौधरी ने आगे कहा कि सरकार नदियों को जोड़ने का काम करती, पानी का कोई सोर्स तैयार करते और उसके बाद योजना का खाका खींचते.

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV Bharat Udaipur)

प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हुआ, यह ऐतिहासिक पहल : राजस्थान सरकार के पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी हुआ है, यह एक ऐतिहासिक पहल है. इस वर्ष राज्य सरकार करीब एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती आयोजित करेगी. वहीं, आने वाले 4 वर्षों में 3 लाख से भी अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां आयोजित होगी. इसके अलावा 6 लाख से अधिक पदों पर निजी क्षेत्र की भर्ती होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर प्राप्त होंगे.

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पर शीघ्र होगा निर्णय : उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ भी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ा कार्य किया है. बड़ी मछलियों पर भी सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है. जांच के दायरे में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग भी आएंगे, जिन्होंने युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े हर तथ्य पर गहराई से मंथन किया जा रहा है तथा शीघ्र यथोचित निर्णय होगा.

पढ़ें :मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लगाया पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- केंद्र के पैसों का किया दुरुपयोग - Big Allegation On Congress

वाजपेयी जी सपने को करेंगे साकार : इस अवसर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि खर्च ही नहीं की एवं जल जीवन मिशन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था. साथ ही कई स्तरों पर अनियमितताएं भी हुईं थीं. प्रधानमंत्री मोदी की पहल से राजस्थान में ईआरसीपी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना अब मूर्त रूप ले रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नदी जोड़ो योजना के सपने को साकार करने का काम केंद्र और राज्य सरकार कर रही है.

मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिलना देश का सौभाग्य : उन्होंने कहा कि ईश्वरीय कृपा से आज प्रदेश के सभी लगभग सभी जलाशय भरे हुए हैं. अटल भू-जल योजना का पूरा लाभ राजस्थान को मिले, इस दिशा में प्रभावी प्रयास हो रहे हैं. राजस्थान के किसानों का अहित नहीं हो, यही सरकार की प्रमुख मंशा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमें पानी की महता को समझना होगा. हमारा सौभाग्य है कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है. वन नेशन-वन इलेक्शन करवाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details