ETV Bharat / state

डीसीए गंगानगर ने एडहॉक कमेटी के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-खिलाड़ियों और कोचों को किया टारगेट

गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्यों पर चयन और चुनाव को लेकर आरोप लगाए हैं.

Allegations on RCA Adhoc Committee
एडहॉक कमेटी के सदस्यों पर आरोप (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सरकार की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी पर गंगानगर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गंगानगर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव विनोद सहारण ने कहा कि मौजूदा एडहॉक कमेटी में कुछ सदस्य ऐसे हैं, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. और अब बीजेपी की सरकार में खिलाफ में काम कर रहे हैं.

डीसीए गंगानगर के सचिव ने खिलाड़ियों के चयन पर लगाए आरोप (ETV Bharat Jaipur)

विनोद सहारण ने आरोप लगाया कि रतन सिंह किस हैसियत से चयन समिति की बैठक में बैठते हैं. रतन सिंह कांग्रेस विचारधारा के हैं. इनके द्वारा भाजपा समर्थित जिलों संघों के खिलाड़ियों, कोचों को हमेशा टारगेट किया गया. सहारण ने कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्य यह बताएं कि किस आधार पर सिर्फ उनके जिला संघों से ही खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहा है.

पढ़ें: हाल ए राजस्थान क्रिकेट: अनुभव को दरकिनार कर अनुभवहीन को सौंपी सीनियर मेंस क्रिकेट के हेड कोच की जिम्मेदारी - Senior Mens Cricket Team Head Coach

समितियों में कांग्रेसियों का वर्चस्व: सहारण ने आरोप लगाते हुए कहा कि चयन समिति पर रतन सिंह और धर्मवीर सिंह दबाव डालते हैं. जिसके चलते सिर्फ उन्हीं के जिलों से खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और RCA पर कांग्रेस का प्रभुत्व था. तब रतन सिंह और धर्मवीर सिंह के पास अहम जिम्मेदारी थी. हाल ही में जो समितियां बनायी गई हैं, उसमें भी कांग्रेस से जुड़े लोगों को अहम स्थान दिया गया है.

पढ़ें: एडहॉक कमेटी की एफआईआर को आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती - Rajasthan High Court

दावा- सारे सबूत मौजूद: विनोद सहारण ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जब कांग्रेस का प्रभुत्व था, तब रतन सिंह ने कई जिलों में चुनावी प्रक्रिया में बाधा डाली और चुनाव रोके. विनोद सहारण ने चुनौती देते हुए कहा है कि रतन सिंह जब चाहे खुले मंच पर आकर मुझसे बहस कर सकते हैं. मेरे पास उनके खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं. रतनसिंह हमेशा कांग्रेस सरकार के समय आरसीए की विभिन्न चयन समिति में संयोजक रह चुके हैं.

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सरकार की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी पर गंगानगर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गंगानगर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव विनोद सहारण ने कहा कि मौजूदा एडहॉक कमेटी में कुछ सदस्य ऐसे हैं, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. और अब बीजेपी की सरकार में खिलाफ में काम कर रहे हैं.

डीसीए गंगानगर के सचिव ने खिलाड़ियों के चयन पर लगाए आरोप (ETV Bharat Jaipur)

विनोद सहारण ने आरोप लगाया कि रतन सिंह किस हैसियत से चयन समिति की बैठक में बैठते हैं. रतन सिंह कांग्रेस विचारधारा के हैं. इनके द्वारा भाजपा समर्थित जिलों संघों के खिलाड़ियों, कोचों को हमेशा टारगेट किया गया. सहारण ने कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्य यह बताएं कि किस आधार पर सिर्फ उनके जिला संघों से ही खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहा है.

पढ़ें: हाल ए राजस्थान क्रिकेट: अनुभव को दरकिनार कर अनुभवहीन को सौंपी सीनियर मेंस क्रिकेट के हेड कोच की जिम्मेदारी - Senior Mens Cricket Team Head Coach

समितियों में कांग्रेसियों का वर्चस्व: सहारण ने आरोप लगाते हुए कहा कि चयन समिति पर रतन सिंह और धर्मवीर सिंह दबाव डालते हैं. जिसके चलते सिर्फ उन्हीं के जिलों से खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और RCA पर कांग्रेस का प्रभुत्व था. तब रतन सिंह और धर्मवीर सिंह के पास अहम जिम्मेदारी थी. हाल ही में जो समितियां बनायी गई हैं, उसमें भी कांग्रेस से जुड़े लोगों को अहम स्थान दिया गया है.

पढ़ें: एडहॉक कमेटी की एफआईआर को आरसीए के पूर्व पदाधिकारियों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती - Rajasthan High Court

दावा- सारे सबूत मौजूद: विनोद सहारण ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जब कांग्रेस का प्रभुत्व था, तब रतन सिंह ने कई जिलों में चुनावी प्रक्रिया में बाधा डाली और चुनाव रोके. विनोद सहारण ने चुनौती देते हुए कहा है कि रतन सिंह जब चाहे खुले मंच पर आकर मुझसे बहस कर सकते हैं. मेरे पास उनके खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं. रतनसिंह हमेशा कांग्रेस सरकार के समय आरसीए की विभिन्न चयन समिति में संयोजक रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.