चंडीगढ़: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग में विज्ञापन संख्या 27/2024 के अनुसार होम साइंस विषय में स्नातकोत्तर अध्यापकों (पीजीटी) के पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों की विषय ज्ञान परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा पीजीटी, होम साइंस के उम्मीदवारों की विषय ज्ञान परीक्षा 13 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने ये परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में आयोजित करने का फैसला किया है.
3 घंटे की होगी 150 अंकों की ज्ञान परीक्षा
आयोग द्वारा हरियाणा कैडर और मेवात कैडर में विभिन्न विषयों के पीजीटी के लिए आवेदन मांगे गए थे. विषय होम साइंस के पदों के लिए आवेदन करने का समय 25 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक दिया गया. आवेदनकर्ताओं की विषय ज्ञान परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
ऐसे तैयार की जाएगी मेरिट सूची
इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा. अंतिम मेरिट सूची विषय ज्ञान परीक्षा और साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी. रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर की सभी श्रेणियों में पीजीटी होम साइंस के कुल 48 पद हैं, जबकि मेवात कैडर के कुल 5 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. विज्ञापन संख्या के अनुसार पीजीटी होम साइंस पद के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ M.SC. होम साइंस और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.ED. होनी चाहिए.