हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 13 सितंबर को होगी पीजीटी विषय ज्ञान परीक्षा, यहां लें पूरी जानकारी - pgt subject knowledge test

PGT SUBJECT KNOWLEDGE TEST: हरियाणा में 13 सितंबर को पीजीटी (होम साइंस) की विषय ज्ञान परीक्षा होगी. ये परीक्षा अंग्रेजी-हिंदी दोनों भाषाओं में होगी. 150 अंकों की परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है.

PGT SUBJECT KNOWLEDGE TEST
हरियाणा पीजीटी परीक्षा. (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 6:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग में विज्ञापन संख्या 27/2024 के अनुसार होम साइंस विषय में स्नातकोत्तर अध्यापकों (पीजीटी) के पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों की विषय ज्ञान परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा पीजीटी, होम साइंस के उम्मीदवारों की विषय ज्ञान परीक्षा 13 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने ये परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में आयोजित करने का फैसला किया है.

3 घंटे की होगी 150 अंकों की ज्ञान परीक्षा

आयोग द्वारा हरियाणा कैडर और मेवात कैडर में विभिन्न विषयों के पीजीटी के लिए आवेदन मांगे गए थे. विषय होम साइंस के पदों के लिए आवेदन करने का समय 25 जुलाई से 14 अगस्त 2024 तक दिया गया. आवेदनकर्ताओं की विषय ज्ञान परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

ऐसे तैयार की जाएगी मेरिट सूची

इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत ​​होगा. अंतिम मेरिट सूची विषय ज्ञान परीक्षा और साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर तैयार की जाएगी. रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर की सभी श्रेणियों में पीजीटी होम साइंस के कुल 48 पद हैं, जबकि मेवात कैडर के कुल 5 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. विज्ञापन संख्या के अनुसार पीजीटी होम साइंस पद के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ M.SC. होम साइंस और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.ED. होनी चाहिए.

आयु सीमा और पे-स्केल

पीजीटी पद के लिए आयोग को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (14 अगस्त 2024) तक आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होने पर ही उम्मीदवार योग्य होंगे. इन पदों के लिए पे-स्केल 47,600 से 1,51,100 समेत समय समय पर लागू सामान्य भत्ते होंगे.

वेबसाइट से हासिल करें विस्तृत जानकारी

आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा में छूट समेत अन्य प्रकार की विस्तृत जानकारी हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पीजीटी उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड, ये दो अभ्यर्थी छोड़े गये

ये भी पढ़ें- हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने जारी की HTET परीक्षा की तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details