भोपाल।तेल कंपनियों ने 23 अक्टूबर बुधवार से पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं. इसके असर से कुछ राज्यों में रेट घट गए हैं तो कहीं बढ़े हैं. इसी प्रकार एक ही राज्य के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग हो गए. हालांकि ये मामूली अंतर एक से डेढ़ रुपये का है. मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में अंतर देखा गया है. इसलिए वाहनचालक पेट्रोल पंपों पर इस बारे में सवाल जवाब करते नजर आए.
मध्यप्रदेश में कहीं रेट बढ़े तो कहीं घटे
गौरतलब है कि रोजना सुबह 6 बजे तल कंपनियां क्रूड ऑयल के रेट के आधार पर नई दरें निर्धारित करती हैं. फिलहाल वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 72 से 76 डॉलर प्रति बैरल चल रही है. वहीं, ब्रेंट क्रूड का रेट 75.85 डॉलर प्रति बैरल है. मध्यप्रदेश के शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखा गया है. कहीं पर रेट एक से डेढ़ रुपये कम हुआ तो कहीं रेट बढ़े भी हैं.
मध्यप्रदेश के शहरों में कहां बढ़े और कहां घटे रेट
छिंदवाड़ा, होशंगाबाद और मंडला में 1-1 रुपये की गिरावट आई है. बड़वानी, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डींडोरी, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, खंडवा, मुरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सतना, सीहोर और सिवनी में भी कमी देखने को मिली है. उज्जैन, टीकमगढ़, शिवपुरी, शाजापुर, सागर, रीवा, पन्ना, मंदसौर, कटनी, गुना, धार, दतिया, भोपाल, बैतूल, अशोकनगर, अनूपपुर, अलीराजपुर और आगर मालवा में रेट में कुछ बढ़ोत्तरी हुई.
भोपाल और इंदौर में ये है पेट्रोल-डीजल का रेट
भोपाल में पेट्रोल 106.47 रुपये तो इंदौर में 106.48 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये तो वहीं, जबलपुर में 106.28 रुपये है. रीवा में 109.80 रुपये और उज्जैन में 107.06 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है. वहीं, भोपाल में डीजल 91.84 रुपये, इंदौर में 91.88 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.70 रुपये, रीवा में 94 .92 रुपये और उज्जैन में 92.40 रुपये है.