जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव में पराजित कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने चुनाव याचिका दायर की है. इस पर जस्टिस उमाशंकर व्यास ने 13 अगस्त तक सुनवाई टाल दी. याचिका में विजयी सांसद राव राजेन्द्र सिंह और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य का पक्षकार बनाया है.
याचिका में कहा गया कि चुनाव परिणाम के लिए की गई मतगणना में काफी अनियमिताएं की गई हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम को रद्द कर ईवीएम और पोस्टल बैलेट के मतों की गणना पुन: की जाए. इसके अलावा पूरी मतगणना की प्रक्रिया के सीसीटीवी फुटेज भी अदालत मे पेश किए जाएं. याचिका में कहा गया कि उन्हें सिर्फ 1615 मतों से पराजित होना बताया गया. वहीं, जब उन्होंने पोस्टल बैलेट के मतों की पुन: गणना करने को कहा, तो उसे यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पोस्टल बैलेट की संख्या कम है, जबकि वास्तव में इनकी संख्या 1615 से काफी ज्यादा थी.