सिरमौर: जनवरी माह में ठंड काफी अधिक बढ़ जाने के कारण ना केवल इंसानों बल्कि पशुओं और मवेशियों में भी कई रोगों की संभावना बढ़ जाती है. इस मौसम में यदि पशुओं और मवेशियों की उचित देखभाल ना किया जाए, तो यह इनके लिए घातक साबित हो सकता है. इसी को लेकर चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय ने इस दौरान किए जाने वाले मौसम पूर्वानुमान संबंधित पशुपालन कार्यों के बारे में एडवाजरी जारी की है, जिसे अपनाकर पशुपालक लाभान्वित हो सकते हैं.
जनवरी माह में पशुओं का रखें खास ख्याल
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज मित्तल ने बताया जनवरी महीने में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है. पहाड़ी इलाकों में बर्फ़, मैदानों में कोहरे और धुंध के कारण पशुओं की उत्पादन और प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है इसलिए पशुपालक इस मौसम में ठंड से बचाव से संबंधित प्रबंधन कार्य सम्पन्न करें. इस माह में पालतू पशुओं की देखभाल करने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों में अत्यधिक खराब मौसम में कृत्रिम रोशनी का प्रबंध करें. पशुओं को मोटे कपड़े या बोरों से ढकें एवं गुनगुना पानी पीने के लिए दें.
पशुओं के शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए उन्हें खली और गुड़ का मिश्रण खिलाएं. गौशाला के फर्श पर सूखे पत्ते या घास को बिछाएं और खिड़कियों और दरवाजों को रात को मोटे बोरे से ढकें. सर्दियों में पशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी रखें और किसी भी बीमारी के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें. डॉ मित्तल ने बताया सर्दी के मौसम में लगातार बर्फबारी या बारिश की स्थिति में पशुओं के लंबे समय तक गौशाला के अंदर रहने के कारण इनमें कई प्रकार की बीमारियां सामने आ सकती हैं, जिनमें से कुछ संक्रामक रोग पशुओं के लिए घातक साबित हो सकते हैं.