कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इस बीच कई सैलानी लापरवाही और हुड़दंग करते हुए भी नजर आते हैं. ऐसा ही एक मामला मनाली के सोलंगनाला में सामने आया. सोलंगनाला में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी ने सड़क किनारे पार्क की गई कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने दो सैलानियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि दो सैलानी फरार हो गए हैं.
सड़क किनारे खड़ी 4 गाड़ियों में मारी टक्कर
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय हरियाणा नंबर की एक गाड़ी मनाली की ओर आ रही थी, इस दौरान इस गाड़ी ने अचानक सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिससे चारों गाड़ियों को खासा नुकसान हुआ है. वहीं, टक्कर की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने दो सैलानियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो सैलानी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक चारों सैलानियों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पकड़े गए दोनों सैलानियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "हरियाणा नंबर की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी चार गाड़ियों को टक्कर मार दी है. पुलिस ने हरियाणा के सैलानियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार हुए अन्य सैलानियों की तलाश की जा रही है."