लखनऊ: बेजुबान जानवरों के लिए रविवार को राजधानी का मॉल पैट्स फ्रेंडली रहा. पब्लिक अपने पैट्स के साथ मॉल घूमने आई. जिसे उन्होंने काफी एंजॉय किया. लखनऊ में ऐसा पहली बार हुआ जब पैट्स मॉल घूमने आए. मॉल में पालतू जानवरों को उनका परिवार भी मिला. कई पालतू जानवर को मॉल में आए लोगों ने एडॉप्ट भी किया. वो लावारिस या पालतू जानवर जिनकी कोई केयर करने वाला नहीं था, आज उन्हें जब एडॉप्ट किया गया तो, वहां का नजारा कुछ अलग ही था. लोगों की चेहरे की खुशी और जानवरों की आंखों में उनके लिए प्यार.
पार्टिसिपेंट ने जीते ढेरो उपहार: पालतू जानवरों को बचाने का जिम्मा लखनऊ की जिन संस्थाओं ने उठाया था, उनके लिए यह क्षण वाकई अविश्वसनीय था. यह संस्थाएं इन सभी पैट्स की देखभाल उनके खान पान का पूरा ख्याल रखती थी. आज जब उनसे उनके पैट्स अलग हुए, तो उनकी आंखों में आसूं के साथ चेहरे पर खुशी भी थी. फन रिपब्लिक मॉल ने इस संस्थाओं से बात की और इन्हे अपने मॉल में बुलाकर इनकी मदद करने की ठानी थी. जोकि काफी हद तक सफल रहा. फन रिपब्लिक मॉल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर ग्राहकों को ऑनलाइन कांटेस्ट भी खेलने को मिला था, जिसमें पार्टिसिपेट कर पार्टिसिपेंट ने ढेरो उपहार भी जीते.