उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार, बोला- छोड़ दीजिए, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी - PM MODI CM YOGI INDECENT COMMENTS

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लालगंज पुलिस ने की कार्रवाई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 7:23 AM IST

मिर्जापुर : पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आते ही आरोपी गिड़गिड़ाने लगा. बोला साहब अब नहीं लिखेंगे, छोड़ दीजिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, लालगंज काशीनाथ गांव का रहने वाला हीरामनी यादव नाम के युवक सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी. पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लालगंज पुलिस ने आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने, सांप्रदायिकता एवं अराजकता फैलाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, पकड़े जाने के बाद आरोपी युवक ने पुलिस से कहा कि अब कभी नहीं लिखेंगे, साहब छोड़ दीजिए. आगे से कभी गलती नहीं होगी. अपनी गलती के लिए क्षमा चाहता हूं. लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम हीरामनी यादव है. उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों की जमानत खारिज, पिता की फरारी को देखते हुए हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद रमेश चंद बिंद पर जमीन कब्जा करने का आरोप, डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद राजस्व टीम ने की पैमाइश - LAND GRAG MIRZAPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details