बागेश्वर: शहर में बागनाथ मन्दिर के पास एक व्यक्ति सरयू नदी में कूद गया. सूचना मिलने पर जल पुलिस और फायर की टीम मौके पर सर्च अभियान में जुट गई. लेकिन अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल सका है. साथ ही व्यक्ति कौन था उसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है. वहीं एक हफ्ते पहले ही एक पूर्व फौजी ने भी सरयू नदी में कूद मार दी थी. जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
बागेश्वर में उफनते सरयू नदी में कूदा व्यक्ति, तलाश के लिए चलाया रेस्क्यू अभियान - person jumped into Saryu river - PERSON JUMPED INTO SARYU RIVER
Man Jumped Into Saryu Tiver बागेश्वर में एक व्यक्ति ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जल पुलिस और फायर की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है, लेकिन व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल सका है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 28, 2024, 9:17 AM IST
आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि व्यक्ति के सरयू में कूद करने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची और सर्च में अभियान में जुट गई. लेकिन टीम को अंधेरा अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई. उन्होंने बताया कि नदी का बहाव भी काफी तेज है. टीम का सर्च अभियान जारी है. बागेश्वर बागनाथ मंदिर से सरयू नदी किनारे टीम द्वारा बिलोना तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है. व्यक्ति की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि एक हफ्ते पहले भी एक पूर्व फौजी ने सरयू नदी में कूद मार दी थी.
जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फायर टीम ने लगातार एक हफ्ते तक अल्मोड़ा के सेराघाट तक सर्च अभियान चलाया था. बता दें कि इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान में बह रहे हैं. वहीं भारी बारिश से सरयू नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. जिससे टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-दोस्तों के साथ सरयू किनारे टहल रहा था युवक, अचानक लगा दी छलांग