हल्द्वानी: एक महिला ने अपने इंजीनियर पति और उसके जीजा (नंदोई) के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. महिला ने जीजा पर उसे परेशान करने और उसके ऊपर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता मूल रूप से आगरा की रहने वाली है और वो हल्द्वानी में अपनी बहन के यहां आई थी.
राजस्थान में हुई थी पीड़िता की शादी: महिला हेल्प लाइन पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2013 में जयपुर (राजस्थान) निवासी एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के वक्त बताया गया था कि लड़का (पीड़िता का पति) बी-टेक इंजीनियर है और 80,000 रुपए प्रतिमाह कमाता है. साथ ही वो नशे से दूर रहता है. शादी के बाद पता चला कि पति नशे का आदी है.
नंदोई पीड़िता पर रखता था बुरी नजर: महिला का आरोप है कि पति का जीजा (नंदोई) उसके ऊपर बुरी नजर रखने लगा और वो आए दिन उसको परेशान करने लगा. पीड़ित महिला ने जीजा (नंदोई) की हरकत के बारे में अपने पति को बताया, लेकिन पति ने कुछ नहीं किया. जिससे जीजा (नंदोई) के हौसले बढ़ते गए. ऐसे में खुद को मजबूर पाकर पीड़िता ने ससुराल छोड़ दिया और अपने मायके आगरा आकर पति और उसके जीजा (नंदोई) के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
हल्द्वानी में पीड़िता की बहन रहती है: कुछ दिन बाद परिवार वालों ने दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कहकर समझौता किया और उसे वापस ले गए, लेकिन फिर जीजा (नंदोई) उसे परेशान करने लगा और उसके ऊपर बुरी नजर रखने लगा. पीड़िता पति और उसके जीजा (नंदोई) से तंग आकर हल्द्वानी में अपनी बहन के पास आ गई. जिससे पति और उसके जीजा (नंदोई) फोन करके उसे धमकी दे रहे हैं.
नशेड़ी निकला इंजीनियर पति: हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति नशे में सारी कमाई उड़ाता है. वहीं, जब उसे मना किया जाता है, तो वो उसके साथ मारपीट करता है.
ये भी पढ़ें-