देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने ओएनजीसी में संविदा कर्मचारी समेत दो नशा तस्कर को 10 लाख रुपए की 32 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आईटी पार्क गेट, धोरण रोड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से अवैध स्मैक खरीदकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते थे. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है.
बता दें दून पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज थाना राजपुर पुलिस द्वारा होटल,रेस्टोरेंट,बार,वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक्टिवा सवार 02 व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध स्मैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से देहरादून के अलग-अलग जगहों में बेचने के लिए ला रहे हैं. जिस पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आईटी पार्क गेट, धोरण रोड के पास से 2 स्कूटी सवार पुष्पित शुक्ला और नीरज कुमार को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया.
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया दोनों आरोपी काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. अवैध स्मैक के धंधे में मोटी कमाई होने के कारण पिछले काफी समय से इस धंधे में शमिल हैं. दोनों आरोपी अवैध स्मैक को मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार और अन्य स्थानों से खरीद कर देहरादून में अपने ग्राहकों व अलग-अलग जगह डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते हैं. वे अरुण नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदते हैं. वे स्मैक की छोटी -छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचते थे. गिरफ्तार आरोपी नीरज सिंह ओएनजीसी में संविदा कर्मचारी है.
पढ़ें- बरेली से किच्छा स्मैक की डिलीवरी करने आया तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में 8 नशा तस्कर अरेस्ट -