भरतपुर.आगरा-जयपुर हाइवे स्थित एक निजी होटल में रविवार को करीब 400 से अधिक लोगों का सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. इनमें अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के विरोध पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान झड़प भी हुई. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
सीओ सिटी नगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठन के लोगों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. हमने मौके से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार एक निजी होटल में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन कराया गया था. इस प्रार्थना सभा में करीब 400 से अधिक गरीब तबके के लोग मौजूद थे. हिंदूवादी संगठनों के लोग को धर्म परिवर्तन कराए जाने की जानकारी मिली, जिस पर संगठन के कई लोग होटल जा पहुंचे.