राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक खाते में रुपए डालने का प्रलोभन देकर किया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया - Bharatpur latest news

Religious conversion case, भरतपुर में रविवार को करीब 400 लोगों के सामूहिक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

Religious conversion case
Religious conversion case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 7:33 PM IST

भरतपुर.आगरा-जयपुर हाइवे स्थित एक निजी होटल में रविवार को करीब 400 से अधिक लोगों का सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. इनमें अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के विरोध पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान झड़प भी हुई. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

सीओ सिटी नगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठन के लोगों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. हमने मौके से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार एक निजी होटल में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन कराया गया था. इस प्रार्थना सभा में करीब 400 से अधिक गरीब तबके के लोग मौजूद थे. हिंदूवादी संगठनों के लोग को धर्म परिवर्तन कराए जाने की जानकारी मिली, जिस पर संगठन के कई लोग होटल जा पहुंचे.

इसे भी पढ़ें -धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें -मजदूरी पर ले गए बुजुर्ग श्रमिक का कराया धर्म परिवर्तन, मामला दर्ज

जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परविर्तन कराया जा रहा था. साथ ही दावा किया जा रहा था कि वो सभी प्रकार की परेशानियों से मु​क्ति दिला सकते हैं. उन्होंने बताया कि गरीब तबके के लोगों को धर्म परिवर्तन करने पर प्रत्येक व्य​क्ति के खाते में 40 से 50 हजार रुपए डालने का प्रलोभन दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details