जामताड़ा: सारठ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक चुन्ना सिंह अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. उदय शंकर सिह उर्फ चुन्ना सिंह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, जहां उनका स्वागत किया जा रहा है. जनता के बीच वो किसी भी शिकायत का मौका नहीं देने की बात कर रहे हैं. विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि सिर्फ वोट करने से और वादा कर देने से कुछ नहीं होता है, बल्के उसे पूरा भी करना पड़ता है.
सारठ विधायक चुन्ना सिंह लौटे अपने पुराने अंदाज में
बाहुबली चुन्ना सिंह के नाम से चर्चित सारठ विधानसभा के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह चुनाव जीतने के बाद अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. जनता के बीच अपने पुराने अंदाज में लोगों को यह भरोसा दिला रहे हैं कि वह किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जनता के लिए 24 घंटा सेवा के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर उनसे सीधा संपर्क करें, उनकी सेवा के लिए वे खड़े रहेंगे.
नौजवानों के लिए हमेशा खड़ा रहेंगेः चुन्ना सिंह
विधायक चुन्ना सिंह ने अपने सारठ विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने के क्रम में खास कर नौजवानों को अपने साथ जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक सांस है मैं नौजवानों के आगे-पीछे खड़ा रहूंगा. विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि नौजवानों को चाहे जो भी परेशानी है, वो हमारे समक्ष रखे ताकि उनके मसले को भी दूर किया जा सके.