ETV Bharat / state

ठंड में ठिठुर रहे असहाय और गरीबों की ली सुध, बांटे गए कंबल - DC AND SP GIVEN AWAY BLANKETS

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कंपकंपाती ठंड से हर कोई परेशान है. रामगढ़ और देवघर में अधिकारियों ने गरीबों को ऊनी कपड़े, कंबल बांटे.

DC AND SP GIVEN AWAY BLANKETS
गरीबों को कंबल बांटते और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

रामगढ़/देवघर: बढ़ती ठंड और शीतलहरी का प्रकोप रामगढ़ जिले में बढ़ रहा है. बढ़ती ठंड में कोई असहाय व गरीब खुले आसमान में तो नहीं सो रहा है यह जायजा लेने के लिए रामगढ़ जिले के डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ शहर और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और जरूरतमंदों को कंबल भी दिये.

गरीबों को कंबल बांटते और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी (Etv Bharat)

अचानक देर रात गाड़ियों का काफिला निकला और शहर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों में ठंड से ठिठुरते गरीब और असहायों को कंबल ओढ़ाया. डीसी, एसपी ने खुद ही रात भर रांची रोड रेलवे स्टेशन और उसके आसपास, सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, बस स्टैंड, रामगढ़ रेलवे स्टेशन, कांकेबार, पटेल चौक जहां भी ठंड से ठिठुरते लोग दिखे वहां सभी अधिकारियों के साथ असहायों, गरीबों को कंबल ओढ़ाया. इस क्रम में उन्होंने सड़क पर सार्वजनिक स्थलों में लोगों से संवाद भी किया और सरकार की कई योजनाओं के बारे में भी उन्हें बताया.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गयी है, मेरे द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रात को गश्त करने वाले पदाधिकारियो को निर्देश भी दिया गया है कि गश्त के दौरान रात में यदि कोई खुले में सोता या ठिठुरता हुआ नजर आए तो ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचा दें और गर्म कपड़े भी दें. उन्होने लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई आपके आसपास असहाय या गरीब है तो उनकी मदद जरूर करें क्योंकि मानव सेवा ही परम धर्म है.

कंबल वितरण के दौरान डीसी चंदन कुमार ने कहा कि रामगढ़ में लगातार पारा गिर रहा है. ठंड एवं शीतलहर काफी बढ़ गई है. इसी को लेकर रात में जरुरतमंदों के बीच घूम-घूम कर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से कंबल दिया जा रहा है ताकि वह ठंड से बच सकें. डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम में किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को खुले में सोने नहीं दिया जाए. यदि कोई खुले में सोया हुआ पाया जाता है तो उसे आश्रय गृह या अन्य जहां छत हो वहां पहुचा दिया जाए.

देवघर में भी काफी ठंड है. ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत दिख रहा है और समय-समय पर बिना छत के रहने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर के विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया और वहां पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि देवघर के सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों के बीच कंबल का वितरण कर दिया गया है, साथ ही धनराशि भी आवंटित कर दी गई है ताकि जरूरतमंदों के बीच कंबल और ऊनी कपड़ा पहुंचाया जा सके.

गरीबों को कंबल बांटते और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी (Etv Bharat)

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह आदेश दिए गए हैं कि देर शाम अपने क्षेत्र में जाकर पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच कंबल का वितरण करें. इसके अलावा जो लोग बिना छत के खुले में रहने को मजबूर हैं. उन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट करवाएं ताकि ठंड से किसी की मौत ना हो सके.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अत्यधिक ठंड देखने को मिल रही है, ऐसे में सड़क पर रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले लोगों के लिए सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था मुहैया करवाएं. इसके अलावा उपायुक्त ने देवघर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय-समय पर देर रात विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण करें और वहां पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को तत्काल सुविधा मुहैया करवाएं.

उपायुक्त के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. जिससे देर रात तक चौक चौराहों पर रहने वाले लोगों को कंपकंपाती ठंड में गर्माहट मिल सके.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

ठंड को लेकर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड में जारी रहेगा सर्दी का सितम! जानें, आगामी दिनों में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

रामगढ़/देवघर: बढ़ती ठंड और शीतलहरी का प्रकोप रामगढ़ जिले में बढ़ रहा है. बढ़ती ठंड में कोई असहाय व गरीब खुले आसमान में तो नहीं सो रहा है यह जायजा लेने के लिए रामगढ़ जिले के डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ शहर और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और जरूरतमंदों को कंबल भी दिये.

गरीबों को कंबल बांटते और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी (Etv Bharat)

अचानक देर रात गाड़ियों का काफिला निकला और शहर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों में ठंड से ठिठुरते गरीब और असहायों को कंबल ओढ़ाया. डीसी, एसपी ने खुद ही रात भर रांची रोड रेलवे स्टेशन और उसके आसपास, सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, बस स्टैंड, रामगढ़ रेलवे स्टेशन, कांकेबार, पटेल चौक जहां भी ठंड से ठिठुरते लोग दिखे वहां सभी अधिकारियों के साथ असहायों, गरीबों को कंबल ओढ़ाया. इस क्रम में उन्होंने सड़क पर सार्वजनिक स्थलों में लोगों से संवाद भी किया और सरकार की कई योजनाओं के बारे में भी उन्हें बताया.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गयी है, मेरे द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रात को गश्त करने वाले पदाधिकारियो को निर्देश भी दिया गया है कि गश्त के दौरान रात में यदि कोई खुले में सोता या ठिठुरता हुआ नजर आए तो ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचा दें और गर्म कपड़े भी दें. उन्होने लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई आपके आसपास असहाय या गरीब है तो उनकी मदद जरूर करें क्योंकि मानव सेवा ही परम धर्म है.

कंबल वितरण के दौरान डीसी चंदन कुमार ने कहा कि रामगढ़ में लगातार पारा गिर रहा है. ठंड एवं शीतलहर काफी बढ़ गई है. इसी को लेकर रात में जरुरतमंदों के बीच घूम-घूम कर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से कंबल दिया जा रहा है ताकि वह ठंड से बच सकें. डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम में किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को खुले में सोने नहीं दिया जाए. यदि कोई खुले में सोया हुआ पाया जाता है तो उसे आश्रय गृह या अन्य जहां छत हो वहां पहुचा दिया जाए.

देवघर में भी काफी ठंड है. ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत दिख रहा है और समय-समय पर बिना छत के रहने वाले लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर के विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया और वहां पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि देवघर के सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों के बीच कंबल का वितरण कर दिया गया है, साथ ही धनराशि भी आवंटित कर दी गई है ताकि जरूरतमंदों के बीच कंबल और ऊनी कपड़ा पहुंचाया जा सके.

गरीबों को कंबल बांटते और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी (Etv Bharat)

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह आदेश दिए गए हैं कि देर शाम अपने क्षेत्र में जाकर पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच कंबल का वितरण करें. इसके अलावा जो लोग बिना छत के खुले में रहने को मजबूर हैं. उन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट करवाएं ताकि ठंड से किसी की मौत ना हो सके.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अत्यधिक ठंड देखने को मिल रही है, ऐसे में सड़क पर रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले लोगों के लिए सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था मुहैया करवाएं. इसके अलावा उपायुक्त ने देवघर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय-समय पर देर रात विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण करें और वहां पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को तत्काल सुविधा मुहैया करवाएं.

उपायुक्त के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. जिससे देर रात तक चौक चौराहों पर रहने वाले लोगों को कंपकंपाती ठंड में गर्माहट मिल सके.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

ठंड को लेकर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड में जारी रहेगा सर्दी का सितम! जानें, आगामी दिनों में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.