हजारीबागः जिले में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. यहां पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड में सबसे अधिक गरीबों को परेशानी हो रही है. खासकर मजदूरों और रिक्शा चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हजारीबाग में ठंड पड़ने के बावजूद प्रशासन की ओर से इस बार अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. इस कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर सरकार नवंबर महीने से ही कंबल वितरण का काम शुरू कर देती थी, लेकिन इस बार कंबल जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों पर हर साल पर्याप्त अलाव की व्यवस्था होती थी. लेकिन इस बार मात्र दो-तीन स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है. जिसमें कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है और एक दो स्थानों पर नगर निगम की ओर से. स्थानीय भी कहते हैं कि हजारीबाग में जिस तरह से ठंड पड़ रही है प्रशासन की ओर से राहत की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है.
हजारीबाग नगर निगम की बात की जाए तो सहायक नगर आयुक्त भी कहते हैं कि अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक-चौराहों पर की जा रही है, लेकिन अब तक कंबल विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण वितरण नहीं हो पा रहा है.
निगम का यह भी मानना है कि इस बार हजारीबाग में ठंड काफी अधिक पड़ रही है. ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटना बेहद जरूरी है. उनका यह भी कहना है कि इंतजार कर रहे हैं सरकार कंबल आवंटित करें, ताकि गरीबों के बीच वितरण किया जा सके.