झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ठंड से लोग परेशान, पर अब तक कंबल का वितरण नहीं - PEOPLE TROUBLED DUE TO COLD

हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक गरीबों को बीच कंबल का वितरण नहीं किया गया है.

Cold In Hazaribag
हजारीबाग में ठंड से राहत पाने के लिए अलाव तापते लोग. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 2:47 PM IST

हजारीबागः जिले में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. यहां पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड में सबसे अधिक गरीबों को परेशानी हो रही है. खासकर मजदूरों और रिक्शा चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

हजारीबाग में ठंड पड़ने के बावजूद प्रशासन की ओर से इस बार अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. इस कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर सरकार नवंबर महीने से ही कंबल वितरण का काम शुरू कर देती थी, लेकिन इस बार कंबल जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों पर हर साल पर्याप्त अलाव की व्यवस्था होती थी. लेकिन इस बार मात्र दो-तीन स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है. जिसमें कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है और एक दो स्थानों पर नगर निगम की ओर से. स्थानीय भी कहते हैं कि हजारीबाग में जिस तरह से ठंड पड़ रही है प्रशासन की ओर से राहत की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है.

हजारीबाग में ठंड पर रिपोर्ट और परेशानी साझा करते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग नगर निगम की बात की जाए तो सहायक नगर आयुक्त भी कहते हैं कि अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक-चौराहों पर की जा रही है, लेकिन अब तक कंबल विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण वितरण नहीं हो पा रहा है.

निगम का यह भी मानना है कि इस बार हजारीबाग में ठंड काफी अधिक पड़ रही है. ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटना बेहद जरूरी है. उनका यह भी कहना है कि इंतजार कर रहे हैं सरकार कंबल आवंटित करें, ताकि गरीबों के बीच वितरण किया जा सके.

हजारीबाग में ठंड से बचने के लिए इस बार प्रशासन के द्वारा समुचित इंतजाम नहीं किया गया है. वहीं सरकार भी कंबल वितरण करने में विफल साबित हो रही है. बहरहाल, जरूरत है संवेदनशीलता दिखाने की, ताकि गरीबों को ठंड से राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इन 15 जिलों में घने कोहरे और धुंध का येलो अलर्ट! सबसे अधिक ठंडा रहा गुमला - JHARKHAND WEATHER REPORT

झारखंड के इन चार जिलों में होगी बारिश, कई स्थानों पर घने कोहरे से दिन की शुरुआत! - JHARKHAND WEATHER REPORT

झारखंड को ठंड और शीतलहर से मिलेगी राहत! जानें, क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान - JHARKHAND WEATHER UPDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details