ETV Bharat / state

जांबाज एसपी रणधीर वर्मा का 34वां शहादत दिवस, राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि - SP RANDHIR VERMA

जांबाज एसपी रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

SP Randhir Verma
रणधीर वर्मा चौक पर राज्यपाल और अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 4:03 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 4:31 PM IST

धनबाद: हर साल की तरह इस साल भी जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर पूर्व मंत्री सह शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी प्रो. रीता वर्मा मौजूद रही. इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया, उसे कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमें सोचना और काम करना होगा. साथ ही उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड का गौरवशाली इतिहास अन्य राज्यों से कम नहीं है. देश की आजादी की लड़ाई हो या देश के दुश्मनों से मुकाबला, झारखंड ने हमेशा इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है.

राज्यपाल संतोष गंगवार समेत ने दी एसपी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि धनबाद के जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. लेकिन, मरने से पहले उन्होंने तीन डकैतों में से एक को मौके पर ही मार गिराया और दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. तीसरा डकैत अपनी पहचान छिपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग गया था, जिसे भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला था.

शहीद रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा जिसके सामने शहादत दिवस मनाया जाता है, उसका अनावरण 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शामिल हो चुके हैं. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी शामिल हुए थे.

धनबाद: हर साल की तरह इस साल भी जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर पूर्व मंत्री सह शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी प्रो. रीता वर्मा मौजूद रही. इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस देश के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया, उसे कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमें सोचना और काम करना होगा. साथ ही उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड का गौरवशाली इतिहास अन्य राज्यों से कम नहीं है. देश की आजादी की लड़ाई हो या देश के दुश्मनों से मुकाबला, झारखंड ने हमेशा इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है.

राज्यपाल संतोष गंगवार समेत ने दी एसपी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि धनबाद के जांबाज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. लेकिन, मरने से पहले उन्होंने तीन डकैतों में से एक को मौके पर ही मार गिराया और दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. तीसरा डकैत अपनी पहचान छिपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग गया था, जिसे भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला था.

शहीद रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा जिसके सामने शहादत दिवस मनाया जाता है, उसका अनावरण 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शामिल हो चुके हैं. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी शामिल हुए थे.

वहीं, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि आज के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को शहीद रणधीर वर्मा से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:

शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल, 3 जनवरी को है शहादत दिवस

अशोक चक्र विजेता रणधीर प्रसाद वर्मा की मनायी गई 32वीं पुण्यतिथि, स्टेडियम से नाम हटाने पर शहीद की पत्नी ने जताई नाराजगी

रणधीर वर्मा ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की स्टेट चैंपियन बनी लातेहार, टीम का हुआ जोरदार स्वागत

Last Updated : Jan 3, 2025, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.