कवर्धा: कवर्धा कोतवाली थाना इलाके में तेज रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के मिनी माता चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में युवक विजय मल्लाह की मौके पर मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर उतरकर बवाल करना शुरू कर दिया.
मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे किया जाम: लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने कवर्धा बिलासपुर रोड पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है. सड़क हादसा में विजय मल्लाह की मौत से लोगों में गुस्सा है. मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और शराब दुकान को तत्काल कहीं और शिफ्ट किया जाए.
सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे जाम (ETV BHARAT)
सुबह ग्यारह बजे मिनी माता चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवक विजय मल्लाह की मौत हो गई. इस हादसे में एक घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद कुछ लोग सड़क पर बैठकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रशासन की टीम मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझा रही है- लालजी सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी, कवर्धा
चक्का जाम से ट्रैफिक प्रभावित: हादसे के बाद हुए चक्काजाम से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. जाम की वजह से कई वाहन कवर्धा शहर में प्रवेश कर गए हैं. जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने कहा है कि जल्द ही जाम को क्लीयर करा लिया जाएगा.