उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बस हादसा: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा, स्वास्थ्य दावों की खुली पोल - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने रामनगर अस्पताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

ALMORA BUS ACCIDENT
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 4:49 PM IST

अल्मोड़ाःउत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में यात्रियों की मौतों की आंकड़ा 36 पहुंच चुका है. जबकि 3 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जबकि 3 मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. अन्य घायलों का उपचार रामनगर उपजिला अस्पताल में जारी है. सीएम धामी ने बस हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं रामनगर अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे नैनीताल-उधमसिंह लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है.

सांसद अजय भट्ट और सौरभ बहुगुणा के सामने ही रामनगर सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सरकार के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किए जाने के दावों की भी जमकर पोल खोली. स्थानीय निवासी ललित उप्रेती ने बताया कि घायलों को ना तो यहां पर उचित उपचार मिल पा रहा है और ना ही मरीजों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त बेड मौजूद है.

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सांसद को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा (VIDEO-ETV Bharat)

लोगों ने प्रतिनिधियों के सामने ही नाराजगी व्यक्त करते हुए रामनगर सरकारी अस्पताल को शीघ्र पीपीपी मोड से हटाकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने की मांग की. वहीं लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने भी रामनगर अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता के हित में पीपीपी मोड से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details