ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूटी सवार छात्रा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से गई जान - STUDENT DIED IN ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया. सड़क हादसे में छात्रा की जान चली गई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 2:36 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार 22 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. बिंदुखत्ता इलाके में स्कूटी सवार छात्रा ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई. इस हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की उम्र 20 साल स्कूटी पर कार रोड बाजार कंप्यूटर सेंटर में जा रही थी. जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तनूजा की स्कूटी को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद तनूजा स्कूटी से नीचे गिर गई और तभी ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से निकल गया. मौके पर मौजूद लोग गंभीर हालत में तनुजा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर के कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार 22 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. बिंदुखत्ता इलाके में स्कूटी सवार छात्रा ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई. इस हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर-12 निवासी महेश कार्की की बेटी तनुजा कार्की उम्र 20 साल स्कूटी पर कार रोड बाजार कंप्यूटर सेंटर में जा रही थी. जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तनूजा की स्कूटी को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद तनूजा स्कूटी से नीचे गिर गई और तभी ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर से निकल गया. मौके पर मौजूद लोग गंभीर हालत में तनुजा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर के कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.