झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर कचरा गिराने का विरोध, रामगढ़ के लोग डंपिंग से परेशान - Dumping of garbage

Dumping of garbage on road. एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. लेकिन रामगढ़ के लोग कचरे की डंपिंग से परेशान हैं. कचरे की डंपिंग का हाल ये है कि सड़क से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.

road-dumping-garbage-against-protested-people-ramgarh
कचरे को लेकर खड़ी गाड़ियां (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 4:05 PM IST

रामगढ़: शहर में छावनी परिषद डंपिंग यार्ड के बाहर सड़क के किनारे नगर परिषद और छावनी परिषद के कचरा का अंबार लगा है. कचरा फेंकने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने कचरा गिरा रही सभी गाड़ियों को सड़क पर कचरा गिराने से रोक दिया. जिसके डंपिंग यार्ड में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.

जानकारी देते हुए संवादाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

रामगढ़ नगर परिषद के 32 वार्ड और छावनी परिषद का 8 वार्ड का कचरा छावनी परिषद के डंपिंग यार्ड में गिराया जाता था. लेकिन डंपिंग यार्ड में पड़े पुराने कचरे को नगर परिषद द्वारा हटाया जा रहा है. इसलिए कचरे हटा रहे ठेकेदार ने छावनी परिषद् और नगर परिषद् के कचरे को नहीं गिराने दे रहे हैं. पिछले एक महीना से सड़क किनारे डंपिंग यार्ड के बाहर कचरे को गिरवाया जा रहा है. जिसके कारण आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. पूरे क्षेत्र में बदबू गंदगी फैल रही है जिसके कारण कई बड़ी जानलेवा बीमारियां उनके सेहत को खराब कर सकती है. जिसके कारण नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र से कचरा लेकर पहुंची गाड़ियां काफी देर तक खड़ी रही. मजबूरन सभी गाड़ियों को कचरा सहित बैरंग वापस लौट जाना पड़ा.

स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद और छावनी परिषद की पूरी गंदगी सड़क पर फेंक दी जा रही है. जिसके कारण सड़क पर गुजरने वाले यात्री काफी परेशान रहते हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे बच्चियां इससे काफी प्रभावित हो रही हैं. पिछले कई महीनों से वे निवेदन कर रहे हैं की सड़क के किनारे या सड़क पर कचरे को नहीं फेंके, बावजुद इसके सड़क पर कचरे को फेंक दिया जा रहा है. बारिश के करण बदबू और गंदगी फैली हुई है. लेकिन कोई भी इस गंदगी और कचरे से निजात नहीं दिला रहा है. इसी करण सड़क पर कचरा नहीं गिराने को लेकर हम लोग सभी गाड़ियों को रोक दिये हैं. डंपिंग यार्ड में सभी गाड़ियां कचरे को गिराए हमें कोई परेशानी नहीं है.

कचरे के पास से गुजरते बच्चे (ईटीवी भारत)

कचरे को लेकर गाड़ी के ड्राइवरों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें अंदर गिराने से मना किया गया है. जिसके कारण वह अंदर नहीं जाते हैं. कोई भी अधिकारी उन्हें कचरा कहां गिराना है, कहां नहीं गिराना है कुछ भी नहीं बताता है. उन्हें सड़क के किनारे कचरा गिराने का आदेश ठेकेदारों ने मौखिक तौर पर दिया गया है. बरसात के दिनों में लगातार होती बीमारियां और कई तरह के गंदगियों से मच्छर पनपते हैं. जिससे आसपास के लोगों के सेहत पर असर डाल रहे हैं. वहीं गंदगी और दुर्गंध ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में कूड़ा उठाव का कार्य ठप, देवघर नगर निगम डिपो में खड़ी रही गाड़ियां - Strike In Deoghar

खूंटी में पिछले चार दिनों से कचरा डंपिंग यार्ड में धधक रही आग, प्रदूषित हवा से लोगों को सता रहा बीमारी का डर - Fire in garbage dumping yard

करोड़ों की लागत से लगी कचरा डंप की मशीनें फांक रही हैं धूल, उपायुक्त ने बताया ये कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details