रामगढ़: शहर में छावनी परिषद डंपिंग यार्ड के बाहर सड़क के किनारे नगर परिषद और छावनी परिषद के कचरा का अंबार लगा है. कचरा फेंकने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने कचरा गिरा रही सभी गाड़ियों को सड़क पर कचरा गिराने से रोक दिया. जिसके डंपिंग यार्ड में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला.
रामगढ़ नगर परिषद के 32 वार्ड और छावनी परिषद का 8 वार्ड का कचरा छावनी परिषद के डंपिंग यार्ड में गिराया जाता था. लेकिन डंपिंग यार्ड में पड़े पुराने कचरे को नगर परिषद द्वारा हटाया जा रहा है. इसलिए कचरे हटा रहे ठेकेदार ने छावनी परिषद् और नगर परिषद् के कचरे को नहीं गिराने दे रहे हैं. पिछले एक महीना से सड़क किनारे डंपिंग यार्ड के बाहर कचरे को गिरवाया जा रहा है. जिसके कारण आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. पूरे क्षेत्र में बदबू गंदगी फैल रही है जिसके कारण कई बड़ी जानलेवा बीमारियां उनके सेहत को खराब कर सकती है. जिसके कारण नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र से कचरा लेकर पहुंची गाड़ियां काफी देर तक खड़ी रही. मजबूरन सभी गाड़ियों को कचरा सहित बैरंग वापस लौट जाना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद और छावनी परिषद की पूरी गंदगी सड़क पर फेंक दी जा रही है. जिसके कारण सड़क पर गुजरने वाले यात्री काफी परेशान रहते हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे बच्चियां इससे काफी प्रभावित हो रही हैं. पिछले कई महीनों से वे निवेदन कर रहे हैं की सड़क के किनारे या सड़क पर कचरे को नहीं फेंके, बावजुद इसके सड़क पर कचरे को फेंक दिया जा रहा है. बारिश के करण बदबू और गंदगी फैली हुई है. लेकिन कोई भी इस गंदगी और कचरे से निजात नहीं दिला रहा है. इसी करण सड़क पर कचरा नहीं गिराने को लेकर हम लोग सभी गाड़ियों को रोक दिये हैं. डंपिंग यार्ड में सभी गाड़ियां कचरे को गिराए हमें कोई परेशानी नहीं है.