उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से हलकान लोग, जल संस्थान ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर जताया विरोध - water problem in haldwani

People Protested Against Drinking Water हल्द्वानी में कई क्षेत्रों में लोग पेयजल की किल्लत से हलकान हैं. गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही क्षेत्र में जल्द पेयजल आपूर्ति करने की मांग की.

People troubled by water problem in Haldwani
हल्द्वानी में पानी की समस्या से परेशान लोग (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 4:05 PM IST

Updated : May 14, 2024, 5:14 PM IST

हल्द्वानी में पानी की समस्या से हलकान लोग (वीडियो- ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: एक तरफ भीषण गर्मी, ऊपर से पानी की किल्लत, जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्द्वानी शहर के वार्ड 37 में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. जिससे गुस्साए लोग जल संस्थान कार्यालय आ धमके और जमकर प्रदर्शन करते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई. वहीं लोगों ने मांग पूरी ना होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है.

लोगों का कहना है कि गर्मी में पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. लाइनमैन से लेकर सारे अधिकारियों से पेयजल लाइन दुरुस्त करने और पानी की समुचित व्यवस्था कराने की अपील कर चुके हैं. कई बार अधिकारियों को ज्ञापन और मौखिक रूप से भी मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक की पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जिसके बाद लोगों को मजबूरन जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनका सब्र का बांध टूटता जा रहा है. गर्मी में विभाग की ओर से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. पानी को लेकर मोहल्ले में सिर फुटव्वल तक की नौबत आ रही है और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

लोगों ने कहा कि विभागीय कर्मचारी लंबे समय से आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन हकीकत में अभी तक समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लोगों का कहना है कि वो पूरी रात जाग कर पानी आने का इंतजार करते हैं. लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र की पाइपलाइन जगह-जगह टूटी हुई है और पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन जल संस्थान के अधिकारी पाइपलाइन तक ठीक नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो स्थानीय कार्यालय में तालाबंदी करने को विवश होंगे. वह जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल व्यवस्था रोस्टिंग के तहत की जा रही है. वार्ड नंबर 37 की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में थोड़ी पानी की दिक्कत हो रही है, वहां पर टैंकर से पानी भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

पढ़ें-दून अस्पताल में पेयजल की समस्या से मरीज हलकान, खराब पड़े हैं RO सिस्टम

Last Updated : May 14, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details