हल्द्वानी: एक तरफ भीषण गर्मी, ऊपर से पानी की किल्लत, जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्द्वानी शहर के वार्ड 37 में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. जिससे गुस्साए लोग जल संस्थान कार्यालय आ धमके और जमकर प्रदर्शन करते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई. वहीं लोगों ने मांग पूरी ना होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है.
लोगों का कहना है कि गर्मी में पानी उनके घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. लाइनमैन से लेकर सारे अधिकारियों से पेयजल लाइन दुरुस्त करने और पानी की समुचित व्यवस्था कराने की अपील कर चुके हैं. कई बार अधिकारियों को ज्ञापन और मौखिक रूप से भी मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक की पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जिसके बाद लोगों को मजबूरन जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनका सब्र का बांध टूटता जा रहा है. गर्मी में विभाग की ओर से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. पानी को लेकर मोहल्ले में सिर फुटव्वल तक की नौबत आ रही है और अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.