पटना:ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकरनदवां रेलवे स्टेशनपर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पटना-गया रेलखंड के नदवां पर सुबह पैसेंजर ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या कम थी, जिससे कई यात्री अपनी गंतव्य स्थान पर जाने से वंचित रह गए हैं. जिससे नाराज यात्रियों ने ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया है.
नदवां में लोगों ने ट्रेन रोकी:ट्रेन नंबर 03264 पैसेंजर ट्रेन गया से चलकर पटना जा रही थी. जहां पर नदवां रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची, सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पटरी पर आ पहुंचे और ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस लोग को समझाने में जुटी रही लेकिन हो हंगामा होता रहा. हटाने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया गया है, उसके बाद ट्रेन को चालू कराया गया है.
ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग:कई यात्रियों ने सरकार से मांग की है कि ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कहा कि हर ट्रेन में 15 बोगियां रहती थीं लेकिन इधर कुछ दिनों से हर ट्रेन में महज 6-7 की संख्या में बोगी रह रही है. ऐसे में कई यात्री ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह जा रहे हैं.
"पटना-गया रेल खंड में अभी जो भी ट्रेन चल रही है, सब में बगियां की संख्या कम है. पहले 15 बोगियां हुआ करती थी, अब महज 6 बोगी ही रहती है. कई यात्री जा नहीं पाते हैं. हमारी मांग पर सरकार को तुरंत फैसला लेना चाहिए."- सुषमा कुमारी, स्थानीय निवासी