मसूरी:दिला राम स्टेट निवासी 14 परिवारों ने पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत उनको 28 सितंबर की देर रात नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मकान में रह रहे लोग न्यायालय की शरण में ना जा सकें. बहरहाल प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल अरविंद चौधरी से मांग की है कि सोमवार (30 सितंबर) को जगह खाली करने वाली कार्रवाई को स्थगित की जाए.
बता दें कि दिलाराम स्टेट कैमल बैक रोड पर न्यायालय किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा 20 सितंबर को दिलाराम स्टेट मसूरी में निवास कर रहे 14 परिवारों को 24 घंटे में घर खाली करने के आदेश दिए गए गए हैं. इसके बाद मसूरी पुलिस द्वारा दिलाराम स्टेट में रह रहे 14 परिवारों को 24 घंटे के भीतर घर खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
मसूरी कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि प्रदेश भू माफियाओं के हाथों में दे दिया गया. मसूरी में पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को षड्यंत्र के तहत हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा भू माफियाओं का सहयोग किया जा रहा है. नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को 24 घंटे में घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि 14 परिवारों को कुछ समय दिया जाए, जिससे वह अपनी बात न्यायालय में रख सकें.