उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश, शुरू किया धरना, दिलाराम स्टेट क्षेत्र में घर खाली करवाने का विरोध - Dila Ram State People protest

Dila Ram State People Protest मसूरी में दिला राम स्टेट निवासी 14 परिवारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आज धरना-प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार (30 सितंबर) को घर खाली करवाने की कार्रवाई को स्थगित करने की मांग उठाई है.

Dila Ram State People Protest
मसूरी पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 8:22 PM IST

मसूरी:दिला राम स्टेट निवासी 14 परिवारों ने पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत उनको 28 सितंबर की देर रात नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मकान में रह रहे लोग न्यायालय की शरण में ना जा सकें. बहरहाल प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल अरविंद चौधरी से मांग की है कि सोमवार (30 सितंबर) को जगह खाली करने वाली कार्रवाई को स्थगित की जाए.

बता दें कि दिलाराम स्टेट कैमल बैक रोड पर न्यायालय किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा 20 सितंबर को दिलाराम स्टेट मसूरी में निवास कर रहे 14 परिवारों को 24 घंटे में घर खाली करने के आदेश दिए गए गए हैं. इसके बाद मसूरी पुलिस द्वारा दिलाराम स्टेट में रह रहे 14 परिवारों को 24 घंटे के भीतर घर खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

मसूरी पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश (video-ETV Bharat)

मसूरी कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि प्रदेश भू माफियाओं के हाथों में दे दिया गया. मसूरी में पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को षड्यंत्र के तहत हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा भू माफियाओं का सहयोग किया जा रहा है. नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को 24 घंटे में घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि 14 परिवारों को कुछ समय दिया जाए, जिससे वह अपनी बात न्यायालय में रख सकें.


पीड़ित परिवारों ने कहा कि वह पिछले 50 सालों से दिलाराम में रह रहे हैं. कुछ भू माफियाओं द्वारा षड्यंत्र के तहत दिला राम स्टेट को खरीदा गया है और उनको लगातार परेशान किया जा रहा है, जबकि कुछ किराएदार पहले ही उच्च न्यायालय से स्टे लेकर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मकान मालिक द्वारा 3 महीने पहले मकान को खाली करने का नोटिस दिया गया था.

जिस पर जिला जज के न्यायालय में अपील लगाई गई थी, जिसमें सुनवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार को उनकी सुनवाई है, लेकिन उससे पहले ही नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 24 घंटे की भीतर घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, जो गलत है. वहीं, अगर पुलिस द्वारा सोमवार को उनको घर से बेदखल किया जाता है, तो इसका विरोध करेंगे.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि न्यायालय किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा 24 घंटे में दिलाराम स्टेट में रहे रहे 14 परिवारों द्वारा किये गए कब्जे को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके अनुपालन में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी 14 परिवारों को सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को दिलाराम स्टेट में रह रहे 14 परिवारों के घरों को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details