रुद्रपुर: आज राष्ट्रीय खेलों का तीसरा दिन है. उधम सिंह जनपद के मनोज सरकार स्टेडियम में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में बीती रात उत्तराखंड वॉलीबॉल की महिला पुरुष टीमों को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही आज ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का फाइनल भी संपन्न हो गया है.
40 किलोमीटर रोड साइकिलिंग पुरुष प्रतियोगिता में कर्नाटक के नवीन ने बाजी मारी है. नवीन ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. SSCB (Services Sports Control Board) टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ब्रॉन्ज मेडल पाकर पंजाब तीसरे स्थान पर रहा.
40 किमी साइकिलिंग का परिणाम
गोल्ड - नवीन (कर्नाटक) - 52.16 मिनट
सिल्वर - दिनेश (SSCB) - 52.33 मिनट
ब्रॉन्ज - हर्षवीर (पंजाब) - 53.10 मिनट
साइकिल ट्रैक प्रतियोगिता का फाइनल: 38वें नेशनल गेम के तीसरे दिन रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 40 किलोमीटर पुरुष और 30 किलोमीटर महिला साइकिल ट्रैक प्रतियोगिता फाइनल का हुआ. पुरुषों में कर्नाटक ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं महिलाओं का गोल्ड मेडल महाराष्ट्र ने जीता है.
30 किमी वुमेंस रोड साइकिलिंग में महाराष्ट्र ने गोल्ड मेडल जीता है. महाराष्ट्र की पूजा बबन ने इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. राजस्थान को रोड साइकिलिंग में सिल्वर मेडल मिला है. राजस्थान की मोनिका जाट ने रजत पदक जीता है. पुरुष स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली कर्नाटक की महिला टीम को कांस्य पदक मिला है. कर्नाटक की मेघा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
30 किमी विमेंस रोड साइकिलिंग परिणाम
पूजा बबन गनौली (महाराष्ट्र) - गोल्ड
मोनिका जाट (राजस्थान) - सिल्वर
मेघा (कर्नाटक) - ब्रॉन्ज
कबड्डी में हारा उत्तराखंड: इधर हरिद्वार में उत्तराखंड कबड्डी की महिला टीम हरियाणा से हार गई है. हरियाणा ने 45 प्वाइंट बनाए. उत्तराखंड के 28 प्वाइंट ही रहे. उत्तराखंड कबड्डी की पुरुष टीम भी राजस्थान से हार गई है. राजस्थान के 48 प्वाइंट रहे तो उत्तराखंड के 35 ही प्वाइंट रहे.
उत्तराखंड की दोनों टीमें वॉलीबॉल में हारी: वहीं इससे पहले बुधवार देर रात बीती रात महिला और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. वॉलीबॉल मैच में मेजबान टीम उत्तराखंड और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.
वॉलीबॉल में उत्तराखंड पंजाब से हारा: पांच सेट तक चले मैच में उत्तराखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले सेट में उत्तराखंड ने पंजाब को 25-21 से पटखनी दी. वहीं दूसरे सेट में पंजाब के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 25-21 से सेट जीता. तीसरे सेट में भी पंजाब ने मेजबान टीम को 25-23 से हराया. चौथे सेट में हुए कड़े मुकाबले में मेजबान टीम ने 25-23 से जीत दर्ज की. अंतिम पांचवें सेट में पंजाब मेजबान टीम पर हावी रहा. पंजाब ने पांचवां सेट 15-17 से जीत कर मैच में जीत दर्ज की.
सर्विसेज ने केरल को हराया: वहीं दूसरा मैच सर्विसेज टीम और केरला के बीच खेला गया. इसमें सर्विसेज की टीम ने बाजी मारते हुए केरला टीम को 25-18, 25-22, 16-25 और 25-23 से हराकर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:
- 38वें नेशनल गेम्स का तीसरा दिन, आज बैडमिंटन और शूटिंग के साथ होंगी ये प्रतियोगिताएं, एक क्लिक में देखें
- नेशनल गेम्स: महिला फुटबॉल मैच में उत्तराखंड की करारी हार, दिल्ली ने 4-2 से हराया
- उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में वुशु से खोला खाता, ज्योति वर्मा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
- 38वें नेशनल गेम्स: महिला वॉलीबॉल में केरल और राजस्थान ने मारी बाजी, जानें उत्तराखंड का स्कोर