नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए और कांग्रेस द्वारा स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. सड़क जाम, पानी और टूटी सड़कों के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए बुराड़ी के अध्यक्ष मंगेश त्यागी ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुराड़ी में आगे चलकर बड़ा आंदोलन होगा.
यह प्रदर्शन बुराड़ी चौक से शुरू होकर विधायक कार्यालय तक गया, जहां तख्ती बैनर लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और इन समस्याओं के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली के मीटर की समस्या, टूटी सड़कों की समस्या, जाम की समस्या, पीने के पानी की समस्या सहित कई ऐसी समस्याएं हैं जो सालों से हैं.