दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी में सड़क जाम, पानी और टूटी सड़कों के खिलाफ लोगों का जोरदार प्रदर्शन - PEOPLE PROTEST AGAINST AAP - PEOPLE PROTEST AGAINST AAP

बुराड़ी विधानसभा में रविवार को विभिन्न समस्याओं के लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता मंगेश त्यागी ने कहा कि अगर जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बुराड़ी में बड़ा आंदोलन होगा.

दिल्ली के बुराड़ी में लोगों का जोरदार प्रदर्शन
दिल्ली के बुराड़ी में लोगों का जोरदार प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 7:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए और कांग्रेस द्वारा स्थानीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. सड़क जाम, पानी और टूटी सड़कों के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए बुराड़ी के अध्यक्ष मंगेश त्यागी ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुराड़ी में आगे चलकर बड़ा आंदोलन होगा.

यह प्रदर्शन बुराड़ी चौक से शुरू होकर विधायक कार्यालय तक गया, जहां तख्ती बैनर लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और इन समस्याओं के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली के मीटर की समस्या, टूटी सड़कों की समस्या, जाम की समस्या, पीने के पानी की समस्या सहित कई ऐसी समस्याएं हैं जो सालों से हैं.

अब जब इन लोगों को फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए बुराड़ी और कांग्रेस नेता मंगेश त्यागी का साथ मिला, तो लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक कार्यालय तक हाथों में तख्ती बैनर लेकर रैली निकाली. प्रदर्शनकारी लोगों ने स्थानीय विधायक को 5 दिन का समय दिया है. लोगों का कहना है कि वह 5 दिनों में खस्ता हाल सड़कों को सही करवाए नहीं तो खुद मालवा डालकर लोगों की समस्याओं को दूर करें.

लोगों का कहना है कि अगर जल्दी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है. वहीं, कांग्रेस नेता मंगेश त्यागी का दावा है कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details