नई दिल्ली:राजधानी के रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका खोलने को लेकर लोगों का विरोध कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली में हरी नगर इलाके का है. तिलक नगर विधानसभा में शराब की नई दुकान खुलने को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ-साथ आरडब्ल्यूए के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा इलाके के न्यू महावीर नगर के लोग शराब के ठेके खुलने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, यहां नई शराब की दुकान खोले जाने की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना प्रदर्शन कर रहे लोग महावीर नगर के के ब्लॉक के हैं. उनका आरोप है कि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर मंदिर और दो सौ मीटर की दूरी पर गुरुद्वारा है. बावजूद इसके सारे नियमों को ताक पर रखकर शराब का ठेका खोला जा रहा है. इससे न सिर्फ धार्मिक स्थलों की बेअदबी हो रही, बल्कि यहां का सुरक्षित माहौल भी खराब होगा.
लोगों का कहना है कि ब्लॉक न्यू महावीर नगर के मुख्य एंट्रेंस पर ही शराब का ठेका खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहीं से लोग सुबह और शाम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने के लिए आते हैं. जब ठेका खुल जाएगा तो लोग इधर-उधर शराब पीकर पड़े रहेंगे. इससे महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में आएगी. इसलिए यहां स्थानीय लोगों ने तय किया है कि जब तक इस ठेके को पूरी तरह से बंद करने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.