ETV Bharat / state

भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों, चार पूर्व और एक मौजूदा विधायक को टिकट, जानिए इनके बारे में - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने कई नए चेहरों विधायकी का टिकट दिया है.

भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों
भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई. अब चुनाव के लिए 17 जनवरी तक नामांकन किया जाएगा. दूसरी सूची में भाजपा ने आठ पार्षदों, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और सात से ज्यादा पूर्व प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. भाजपा ने लक्ष्मी नगर से अपने मौजूदा विधायक अभय वर्मा को फिर से टिकट दिया है, तो वहीं करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया है.

इनमें पिछला चुनाव हारे कुछ नेताओं की सीटें भी बदली गई हैं. इसके अलावा 12 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है, इसलिए इनपर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. दूसरी सूची में पार्षद कमल बागड़ी को बल्लीमारान विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वे मौजूदा समय में बल्लीमारान के रामनगर वार्ड से पार्षद हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं.

भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों
भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षद (ETV Bharat)

AAP से भाजपा में शामिल प्रियंका गौतम को टिकट: वहीं 'आप' के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीती और पिछले महीने भाजपा में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वह 2012 में बसपा (बहुजन समाज पार्टी ) की पार्षद रह चुकी हैं. इसके अलावा नजफगढ़ सीट से भाजपा ने तीन बार की पार्षद नीलम पहलवान को टिकट दिया है. वहीं सीलमपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने मौजपुर के मौजूदा निगम पार्षद अनिल गौड़ को प्रत्याशी बनाया है.

अनिल गौड़ को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट
अनिल गौड़ को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट (ETV Bharat)

नए चेहरों पर भरोसाः उधर मुंडका से निर्दलीय पार्षद जीतकर भाजपा में शामिल हुए गजेंद्र दराल को भी उम्मीदवार बनाया गया है, जिनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है. वहीं सदर बाजार से पार्षद मनोज कुमार जिंदल को, मादीपुर सीट से पार्षद उर्मिला कैलाश गंगवाल को, राजेंद्र नगर से पार्षद उमंग बजाज को, ओखला विधानसभा सीट से मनीष चौधरी को और पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया गया है.

हारने वाले इन नेताओं को मिला टिकट: भाजपा की दूसरी सूची में मॉडल टाउन से पिछला चुनाव हारने वाले नेता कपिल मिश्रा को इस बार करावल नगर से टिकट दिया गया है. वह 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर से चुनाव जीते थे और बाद में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. वहीं मंगोलपुरी सीट से पिछला चुनाव हारे करम सिंह कर्मा को इस बार सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पिछला चुनाव हारने वाले तिलक राम गुप्ता को त्रिनगर से फिर से टिकट दिया गया है.

नीलम पहलवान को नजफगढ़ से मिला टिकट
नीलम पहलवान को नजफगढ़ से मिला टिकट (ETV Bharat)

द्वारका विधानसभा सीट से चुनाव हारे प्रद्युम्न राजपूत को, उत्तम नगर सीट से पूर्व विधायक एवं पिछला चुनाव हारे पवन शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. इतना ही नहीं, पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले कस्तूरबा नगर के पूर्व विधायक और कांग्रेस से पिछला चुनाव हारे नीरज बसोया को भी टिकट दिया गया है.

कमल बागड़ी को बल्लीमारान से मिला टिकट
कमल बागड़ी को बल्लीमारान से मिला टिकट (ETV Bharat)
प्रियंका गौतम को कोंडली से मिला टिकट
प्रियंका गौतम को कोंडली से मिला टिकट (ETV Bharat)

पांच बार के विधायक का कटा टिकट: भाजपा ने करावल नगर से पांच बार के विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया है, और उनकी जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है. मोहन सिंह बिष्ट वर्ष 1998 से 2013 तक लगातार चार बार भाजपा से विधायक रहे. वहीं 2015 के चुनाव में आप प्रत्याशी कपिल मिश्रा से मोहन सिंह बिष्ट को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद फिर 2020 में उन्होंने वापसी करते हुए पांचवीं बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को हराकर जीत दर्ज की थी. मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली भाजपा के पुराने नेताओं में से एक हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई. अब चुनाव के लिए 17 जनवरी तक नामांकन किया जाएगा. दूसरी सूची में भाजपा ने आठ पार्षदों, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और सात से ज्यादा पूर्व प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. भाजपा ने लक्ष्मी नगर से अपने मौजूदा विधायक अभय वर्मा को फिर से टिकट दिया है, तो वहीं करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया है.

इनमें पिछला चुनाव हारे कुछ नेताओं की सीटें भी बदली गई हैं. इसके अलावा 12 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है, इसलिए इनपर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. दूसरी सूची में पार्षद कमल बागड़ी को बल्लीमारान विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वे मौजूदा समय में बल्लीमारान के रामनगर वार्ड से पार्षद हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं.

भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों
भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षद (ETV Bharat)

AAP से भाजपा में शामिल प्रियंका गौतम को टिकट: वहीं 'आप' के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीती और पिछले महीने भाजपा में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वह 2012 में बसपा (बहुजन समाज पार्टी ) की पार्षद रह चुकी हैं. इसके अलावा नजफगढ़ सीट से भाजपा ने तीन बार की पार्षद नीलम पहलवान को टिकट दिया है. वहीं सीलमपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने मौजपुर के मौजूदा निगम पार्षद अनिल गौड़ को प्रत्याशी बनाया है.

अनिल गौड़ को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट
अनिल गौड़ को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट (ETV Bharat)

नए चेहरों पर भरोसाः उधर मुंडका से निर्दलीय पार्षद जीतकर भाजपा में शामिल हुए गजेंद्र दराल को भी उम्मीदवार बनाया गया है, जिनकी क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है. वहीं सदर बाजार से पार्षद मनोज कुमार जिंदल को, मादीपुर सीट से पार्षद उर्मिला कैलाश गंगवाल को, राजेंद्र नगर से पार्षद उमंग बजाज को, ओखला विधानसभा सीट से मनीष चौधरी को और पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया गया है.

हारने वाले इन नेताओं को मिला टिकट: भाजपा की दूसरी सूची में मॉडल टाउन से पिछला चुनाव हारने वाले नेता कपिल मिश्रा को इस बार करावल नगर से टिकट दिया गया है. वह 2015 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर करावल नगर से चुनाव जीते थे और बाद में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था. वहीं मंगोलपुरी सीट से पिछला चुनाव हारे करम सिंह कर्मा को इस बार सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पिछला चुनाव हारने वाले तिलक राम गुप्ता को त्रिनगर से फिर से टिकट दिया गया है.

नीलम पहलवान को नजफगढ़ से मिला टिकट
नीलम पहलवान को नजफगढ़ से मिला टिकट (ETV Bharat)

द्वारका विधानसभा सीट से चुनाव हारे प्रद्युम्न राजपूत को, उत्तम नगर सीट से पूर्व विधायक एवं पिछला चुनाव हारे पवन शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. इतना ही नहीं, पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले कस्तूरबा नगर के पूर्व विधायक और कांग्रेस से पिछला चुनाव हारे नीरज बसोया को भी टिकट दिया गया है.

कमल बागड़ी को बल्लीमारान से मिला टिकट
कमल बागड़ी को बल्लीमारान से मिला टिकट (ETV Bharat)
प्रियंका गौतम को कोंडली से मिला टिकट
प्रियंका गौतम को कोंडली से मिला टिकट (ETV Bharat)

पांच बार के विधायक का कटा टिकट: भाजपा ने करावल नगर से पांच बार के विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया है, और उनकी जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है. मोहन सिंह बिष्ट वर्ष 1998 से 2013 तक लगातार चार बार भाजपा से विधायक रहे. वहीं 2015 के चुनाव में आप प्रत्याशी कपिल मिश्रा से मोहन सिंह बिष्ट को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद फिर 2020 में उन्होंने वापसी करते हुए पांचवीं बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को हराकर जीत दर्ज की थी. मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली भाजपा के पुराने नेताओं में से एक हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.