पाकुड़: जिला मुख्यालय का हीरानंदनपुर बाइपास काफी जर्जर स्थिति में है. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को दुरूस्त कराने की मांग की. दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतरे और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि हीरानंदनपुर बाइपास सड़क कुछ महीने पहले बनाई गई. बनने के कुछ दिन बाद फिर से जर्जर हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर जाने के कारण आए दिन बाइक, ई-रिक्शा पलट रहे हैं और लोग जख़्मी हो रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस जर्जर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में सड़क जाम किया जायेगा. बताया कि यह बाइपास सड़क पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क को जोड़ती है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों पत्थरों से लदे वाहन का आवागमन होता है. जिससे सड़क काफी जर्जर हो गई है. वहीं आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक जायपोल ने हीरानंदनपुर बाइपास सड़क को लेकर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का ठेका पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम का रिश्तेदार को मिला था.
सड़क निर्माण कार्य प्राक्कलन से हटकर किये जाने एवं अभियंताओं द्वारा मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं करने के कारण कार्य घटिया सड़क बनी. जिससे कुछ ही महीने बीतने के बाद ही गड्ढे उभरने लगे हैं. आजसू नेता ने विभाग से इस सड़क निर्माण में की गई अनियमितता की जल्द जांच कराने की मांग की. साथ ही दोषी संवेदक एवं अभियंता पर कार्रवाई करते हुए सड़क को दोबारा बनाने की भी मांग की. आजसू नेताओं ने बताया कि आम लोगों एवं कारोबारियों को दिक्कत होने पर आजसू पार्टी सड़क पर भी बैठने के लिए तैयार है.