नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लोग बारिश के इंतजार में हैं. इस बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार सेे तीन दिनों तक मध्यम बारिश होगी. IMD ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा यह सामान्य रहा. हवा में नमी का स्तर 58 से 89 प्रतिशत रहा. बारिश नहीं हुई.
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 137, गुरुग्राम में 90, गाजियाबाद में 17, ग्रेटर नोएडा में 164 और नोएडा में 82 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 19 इलाको में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.