दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें कब होगी बारिश ? - People of Delhi NCR are troubled

Delhi weather report : दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. यहां लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने जो सूचना दी है वो लोगों को खुश करने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यहां बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 22 से 24 जुलाई तक के लिएबारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 11:15 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लोग बारिश के इंतजार में हैं. इस बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में सोमवार सेे तीन दिनों तक मध्यम बारिश होगी. IMD ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा यह सामान्य रहा. हवा में नमी का स्तर 58 से 89 प्रतिशत रहा. बारिश नहीं हुई.

दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें कब होगी बारिश (IMD website)

मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी दिल्ली में पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रह सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 109 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 137, गुरुग्राम में 90, गाजियाबाद में 17, ग्रेटर नोएडा में 164 और नोएडा में 82 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 19 इलाको में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.

अलीपुर में 128, सिरी फोर्ट में 152, आर के पुरम में 120, पंजाबी बाग में 118, द्वारका सेक्टर 8 में 122, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 175, अशोक विहार में 101, सोनिया विहार में 134, जहांगीरपुरी में 161, रोहिणी में 134, सोनिया बिहार में 107, नोएडा में 154, वजीरपुर में 145, बवाना में 122, मुंडका में 167, आनंद विहार में 122, चांदनी चौक में 130, बुराड़ी क्रॉसिंग में 118, डीटीयू में 120 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :Delhi में अगले दो दिन बारिश के आसार, जानिए उमस को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा

जबकि दिल्ली के 18 इलाको मे AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 85, एनएसआईटी द्वारका में 84, आईटीओ में 94, मंदिर मार्ग में 81, आया नगर में 88, लोधी रोड में 90, नॉर्थ कैंपस जीव में 97, मथुरा रोड में 90, पूसा में 91, IGI एयरपोर्ट में 98, दिलशाद गार्डन 98, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 91, नजफगढ़ में 74, नेहरू नगर में 96 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में झमाझम बरसे बिना लौट रहे बादल, उमस ने किया बुरा हाल, जानिए- कब मिलेगी राहत ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details