राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल पेश होगा राजस्थान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट, भीलवाड़ा के बाशिंदों की बजट से ये उम्मीदें... - Rajasthan Government Budget 2024 - RAJASTHAN GOVERNMENT BUDGET 2024

बुधवार को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश होगा. इस पर भीलवाड़ा के बाशिंदों ने ईटीवी भारत से बातचीत में सरकार से कुछ उम्मीदें जताई है. युवा, उद्यमियों, व्यापारी और अन्य आम जन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं.

RAJASTHAN GOVERNMENT BUDGET 2024
राजस्थान विधानसभा पूर्णकालिक बजट (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 11:50 AM IST

राजस्थान विधानसभा पूर्णकालिक बजट (Video : Etv Bharat)

भीलवाड़ा.प्रदेश सरकार बुधवार को विधानसभा में अपना पूर्णकालिक बजट पेश करने जा रही है, जहां इस बजट को लेकर वस्त्रनगरी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों, युवाओं सहित आमजन को काफी उम्मीदें हैं.

महंगाई से मिले राहत : प्रदेश की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करेंगी. जहां इस बार बजट से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्यमियों, आमजन, किसान, पशुपालक, व्यापारी सहित युवाओं से संवाद किया है. कल विधानसभा में पेश होने वाले बजट को लेकर भीलवाड़ा के लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं. जहां आमजन का कहना है कि अब देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस बजट में महंगाई से राहत देने के लिए कुछ ना कुछ काम किया जाएगा.

विद्युत दरों में कमी और जल बोर्ड का गठन हो :भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम स्वरूप गर्ग ने सरकार से इस बजट को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि भीलवाड़ा वस्त्र उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है. यहां आयात व निर्यात की दृष्टि से भी बहुत बड़ा व्यापार होता है. इस समय उद्योग में सबसे ज्यादा कठिनाई बिजली की दरें अन्य राज्यों की तुलना में महंगी होने से आ रही है, जिससे उद्यमी पलायन कर रहे हैं. ऐसे में हमारी सरकार से उम्मीद है कि विद्युत दरों में कमी के साथ ही जल बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए. क्योंकि कपड़ों के क्षेत्र में पानी की सख्त आवश्यकता है. वहीं, सोलर उत्पादन के लिए सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाएं हैं, लेकिन उत्पादन के बाद जो समस्या आती है, उस पर उत्पादन व ट्रांसमिशन कर हैं. इन अन्य करों (टैक्स) को समाप्त करते हुए नए उद्योग लगाने के लिए अन्य राज्यों की तरह यहां एकल खिड़की की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और उद्योग का विकास होगा.

इसे भी पढ़ें :बजट से पहले कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधानसभा में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति - Congress Legislature Party meeting

भीलवाड़ा को बनाए नगर निगम : वहीं व्यापारी आशीष राजस्थला ने कहा कि प्रदेश सरकार जो बजट पेश करने जा रही है. इसके लिए भीलवाड़ा की जनता को काफी उम्मीद है कि भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम बनाया जाए, क्योंकि भीलवाड़ा में 70 वार्ड है और नगर निगम बनने के लिए जो भी प्रायोरिटी होती है, उनकी भीलवाड़ा शहर पूर्ति करता है. नगर निगम का प्रस्ताव बनाकर नगर परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजा है. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस बार बजट में भीलवाड़ा नगर निगम की घोषणा होगी. वहीं महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा पर भी सख्त कदम उठाने चाहिए.

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाए :वहीं, पेट्रोल डीजल व्यवसायी ईश्वर खोईवाल ने कहा कि प्रदेश में कल पेश होने वाले बजट से हम उम्मीद करते हैं कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाए, जिससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को पट्टे देने की योजना चला रखी है. उस योजना को वापस शुरू करें. हम उम्मीद करते हैं कि यह वापस चालू करेंगे, जिससे हर आमजन को राहत मिलेगी.

वहीं, युवा कैलाश सोनी ने कहा कि इस बजट में भीलवाड़ा के लिए ओवर ब्रिज व पर्यटन की दृष्टि से विकास के लिए नए आयाम स्थापित करने के साथ भी टेक्सटाइल पार्क के लिए घोषणा को लेकर हम उम्मीद जताते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details