रुड़की में सेना और ग्रामीण आए आमने-सामने रुड़की:हरिद्वार जिले के रुड़की के भंगेड़ी गांव में एक बार फिर से सेना और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं. आज ग्रामीण नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए. इसी बीच मामले की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मिली. जहां पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सेना से वार्ता की.
दरअसल, पूरा विवाद खंजरपुर गांव से गुजरने वाले भंगेड़ी गांव के रास्ते को लेकर है. ग्रामीणों का आरोप है कि सेना के अधिकारियों ने भंगेड़ी को जाने वाले रास्ते को बनने से रोकने का प्रयास किया. जिसे लेकर सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेना के अधिकारी उनके आने जाने के सारे रास्ते बंद कर देना चाहते हैं. अगर ऐसा किया गया तो वो कहां से रुड़की तक का सफर तय करेंगे?
बता दें कि भंगेडी गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों और सेना में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. करीब 3 साल पहले सड़क के निर्माण के लिए मंडी समिति ने बजट पास किया था, लेकिन निर्माण कार्य को सेना ने अपनी भूमि बताते हुए रुकवा दिया. उस समय भी ग्रामीणों और सेना के अधिकारियों में नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बमुश्किल शांत किया था.
वहीं, कुछ दिन पहले खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सड़क निर्माण का बजट पास करवा कर निर्माण कार्य शुरू करवाया. निर्माण कार्य बंद करवाने के बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए. ऐसे में एक बार फिर ग्रामीणों और सेना के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. उधर, सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही भारी पुलिस बल गांव में भेजा गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचकर सेना से वार्ता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-