दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में झमाझम बारिश से गर्मी से तो मिली राहत, लेकिन जलभराव बना मुसीबत - rain in noida - RAIN IN NOIDA

Rain in Noida: नोएडा में बारिश के बाद बुधवार को लोगों को गर्मी और प्रदूषण से काफी राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ जलभराव के कारण काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

नोएडा में बारिश
नोएडा में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 11:30 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. इससे पहले भी कई बार बारिश के आसार बने थे, लेकिन बारिश न होने से लोग काफी परेशान थे. हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली. उधर तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी.

बारिश ने नोएडा प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी. इस शहर पर, हर साल मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन एक ही बारिश में सारे दावे धुल गए. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 8,9,10, सहित कई सेक्टर है, जहां पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ये आलम तब है, जब ट्रैफिक विभाग द्वारा प्राधिकरण को बारिश होने के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया गया था. हालांकि फिर भी प्राधिकरण की आंखें नहीं खुली, जिसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के जमा पानी में करंट दौड़ने से UPSC स्टूडेंट की मौत, स्वाति मालीवाल ने जताया दुख, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार, फिलहाल नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान है. वहीं बारिश से लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है. बुधवार को बारिश के बाद, सेक्टर 116 का एक्यूआई 78, सेक्टर 125 का एक्यूआई 35 और नॉलेज पार्क III इलाके का एक्यूाई 117 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-बारिश से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, उमस से कुछ राहत; जानें- अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा वेदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details