नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. इससे पहले भी कई बार बारिश के आसार बने थे, लेकिन बारिश न होने से लोग काफी परेशान थे. हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली. उधर तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी.
बारिश ने नोएडा प्राधिकरण और उसके अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी. इस शहर पर, हर साल मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन एक ही बारिश में सारे दावे धुल गए. नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 8,9,10, सहित कई सेक्टर है, जहां पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ये आलम तब है, जब ट्रैफिक विभाग द्वारा प्राधिकरण को बारिश होने के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया गया था. हालांकि फिर भी प्राधिकरण की आंखें नहीं खुली, जिसका अंजाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.