नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया. तड़के 5.36 बजे आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र दिल्ली के ही करीब 5 किलोमीटर जमीन के अंदर बताया जा रहा है. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कुछ सेकंड तक मकानों के अंदर कंपन महसूस किया गया.
गाड़ी साफ करने वाले श्याम नामक व्यक्ति ने बताया कि वह रोज सुबह 5 बजे उठ जाते हैं. कभी ऐसा झटका महसूस नहीं हुआ. डर की वजह से वह तुरंत घर के बाहर निकल आए. उनके अलावा आसपास रहने वाले लोग भी सड़कों पर आ गए. वहीं गुरविंदर ने बताया कि जब भूकंप आया, उस समय वह सो रहे थे. झटका बहुत तेज था, जिससे आंख तुरंत खुल गई. बेड, पंखा और घर के अन्य सामान हिलने लगे और वह तुरंत बिल्डिंग से बाहर आए. करीब 10 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो पाई.
चौकीदार कमल ने बताया कि भूकंप के वक्त वह सोसाइटी में राउंड लगा रहे थे. झटके महसूस होते ही उन्होंने शोर मचाया और लोगों को घरों से बाहर आने को कहा. भूकंप आने के कुछ देर बाद तक वह लोगों के साथ पार्क में बैठे रहे. जब सब ठीक हुआ तब दोबारा काम करना शुरू किया. वहीं रंजना नामक महिला ने बताया कि उनका घर तीसरी मंजिल पर है. झटके इतनी तेज थे कि आसपास की सभी चीजें हिलने लगीं. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
क्यों आता है भूकंप: दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहा जाता है. पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है. जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप महसूस किया जाता है. जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता अधिक होने पर इसके झटके दूर तक महसूस किए जाते हैं.