रांची: एक लड़की से चाकू के बल पर मोबाइल की छिनतई कर रहे एक अपराधी को पब्लिक ने मौके पर ही पकड़ कर जम कर धुनाई कर डाली. पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित श्रीनगर चौक के समीप एक अपराधी ने दिनदहाड़े चाकू के बल पर एक लड़की से मोबाइल छीन लिया. लड़की ने जब शोर मचाया तो मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और मोबाइल छीन कर फरार होने की कोशिश कर रहे अपराधी को खदेड़ कर दबोच लिया. जैसे ही अपराधी स्थानीय लोगों की पकड़ में आया भीड़ ने उसकी जम कर धुनाई कर डाली. यहां तक कि जिस लड़की के साथ चाकू के बल पर अपराधी ने मोबाइल छीना उस लड़की ने भी उसे जमकर पीटा.
मोबाइल बरामद
पिटाई के बाद अपराधी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से लड़की का छीना हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ. पब्लिक ने अपराधी की धुनाई के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद सुखदेवनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपराधी को पकड़ कर थाने ले गई.
जेल भेजा गया