रांची:22 जनवरी को लांच होने के बाद देश के विभिन्न डाकघर में राम मंदिर की तस्वीर वाला यह डाक टिकट पहुंचने लगा. रांची में इस डाक टिकट की अच्छी खासी डिमांड दिखी. राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित मुख्य डाकघर में यह टिकट करीब 2 फरवरी को पहुंचा और 2 फरवरी से ही लोग इस टिकट को खरीदने डाकघर में पहुंचने लगे.
रांची डाक घर के लिए सिर्फ 1216 डाक टिकट मौजूद:रांची मुख्य डाकघर में डाक टिकट का देख रेख कर रहे फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि विशेष स्टांप ( Commerative stamp) के रूप में राम मंदिर की चित्र वाले डाक टिकट रांची डाकघर पहुंच चुके हैं. भारत सरकार की तरफ से रांची मुख्य डाकघर के लिए 1216 डाक टिकट आवंटित किए गए हैं. जिसे रांची डाकघर आम लोगों के बीच बेच रहा है. फिलेटेली इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को दो टिकट ही दिए जा रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं जो दो से ज्यादा टिकट की मांग करते हैं, लेकिन इस तरह के यूनिक टिकट सिर्फ दो की संख्या में ही देने की अनुमति डाक विभाग के तरफ से दी गई है. लोगों को यह टिकट 100 रुपए में मिल रहा है.
टिकट में चंदन और मिट्टी की खुशबू की होगी अनुभूति:वही, फिलेटेली इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि इस डाक टिकट के लिए एक विशेष लिफाफा भी बनाया गया है. इसके अलावा राम मंदिर की तस्वीर वाले इस डाक टिकट में चंदन और मिट्टी की खुशबू की भी अनुभूति होती है.
राम मंदिर की चित्र वाली डाक टिकट की संख्या सीमित:बता दें कि डाक विभाग की तरफ से डाक टिकट की दो श्रेणी रखी गई है. एक डेफिनिटिव (definitive) डाक टिकट. तो वहीं दूसरा कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट है. कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट सीमित संख्या में होती है. जबकि डेफिनिटिव (definitive) डाक टिकट की संख्या सीमित नहीं होती है. राम मंदिर की तस्वीर वाले डाक टिकट कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट की श्रेणी में शामिल हैं. इसलिए इस टिकट को खरीदने के लिए डाकघर में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.