झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर की चित्र वाले डाक टिकट को खरीदने उमड़ी भीड़, चंदन और मिट्टी की खुशबू के साथ मिल रहा स्टांप - डाक टिकट में प्रभु राम

Postage stamps with picture of Ram temple. 22 जनवरी को पूरे देश में रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पूजा अयोध्या के मंदिर में विधि विधान के साथ किया गया. देश भर के लोगों ने 22 जनवरी को भगवान राम के नाम का जयकारा लगाया और हर जगह राम की गूंज सुनाई दी. इस पल को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को रामनाम का डाक टिकट भी लॉन्च किया. देश के सभी डाकघर में राम मंदिर की तस्वीर वाली डाक टिकट की काफी मांग देखने को मिल रही है.

Postage stamps with picture of Ram temple
Postage stamps with picture of Ram temple

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 6:43 PM IST

राम मंदिर की चित्र वाले डाक टिकट को खरीदने उमड़ी भीड़

रांची:22 जनवरी को लांच होने के बाद देश के विभिन्न डाकघर में राम मंदिर की तस्वीर वाला यह डाक टिकट पहुंचने लगा. रांची में इस डाक टिकट की अच्छी खासी डिमांड दिखी. राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित मुख्य डाकघर में यह टिकट करीब 2 फरवरी को पहुंचा और 2 फरवरी से ही लोग इस टिकट को खरीदने डाकघर में पहुंचने लगे.

रांची डाक घर के लिए सिर्फ 1216 डाक टिकट मौजूद:रांची मुख्य डाकघर में डाक टिकट का देख रेख कर रहे फिलेटली ब्यूरो के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि विशेष स्टांप ( Commerative stamp) के रूप में राम मंदिर की चित्र वाले डाक टिकट रांची डाकघर पहुंच चुके हैं. भारत सरकार की तरफ से रांची मुख्य डाकघर के लिए 1216 डाक टिकट आवंटित किए गए हैं. जिसे रांची डाकघर आम लोगों के बीच बेच रहा है. फिलेटेली इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को दो टिकट ही दिए जा रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं जो दो से ज्यादा टिकट की मांग करते हैं, लेकिन इस तरह के यूनिक टिकट सिर्फ दो की संख्या में ही देने की अनुमति डाक विभाग के तरफ से दी गई है. लोगों को यह टिकट 100 रुपए में मिल रहा है.

टिकट में चंदन और मिट्टी की खुशबू की होगी अनुभूति:वही, फिलेटेली इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि इस डाक टिकट के लिए एक विशेष लिफाफा भी बनाया गया है. इसके अलावा राम मंदिर की तस्वीर वाले इस डाक टिकट में चंदन और मिट्टी की खुशबू की भी अनुभूति होती है.

राम मंदिर की चित्र वाली डाक टिकट की संख्या सीमित:बता दें कि डाक विभाग की तरफ से डाक टिकट की दो श्रेणी रखी गई है. एक डेफिनिटिव (definitive) डाक टिकट. तो वहीं दूसरा कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट है. कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट सीमित संख्या में होती है. जबकि डेफिनिटिव (definitive) डाक टिकट की संख्या सीमित नहीं होती है. राम मंदिर की तस्वीर वाले डाक टिकट कॉमरेटिव (commerative) डाक टिकट की श्रेणी में शामिल हैं. इसलिए इस टिकट को खरीदने के लिए डाकघर में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

भारी संख्या में यूनिक डाक टिकट खरीदने पहुंच रहे हैं लोग:यूनिक डाक टिकट का शौक रखने वाले विभूति भूषण बताते हैं कि जब भी डाक विभाग में ऐसे टिकट आते हैं तो वह दौर हुए डाकघर पहुंचते हैं और देश में होने वाली यादगार घटनाओं के आधार पर बनने वाले डाक टिकटों का संग्रह करते हैं.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया

125 सालों से कई देशों के डाक टिकटों में भगवान राम, इंदौर में मौजूद है दुर्लभ डाक टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details