झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, टावर चौक पर लगाया जाम - Protest against murder - PROTEST AGAINST MURDER

People blocked road in protest against murder. गिरिडीह में युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया. इसको लेकर पूर्व विधायक ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार करें नहीं तो प्रतिकार होगा.

People blocked road in protest against murder of youth in Giridih
गिरिडीह में लोगों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:29 PM IST

गिरिडीहः जिला में पीरटांड़ में जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान पचम्बा थाना इलाके कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव के तौर पर की गई है. शव मिलने के चार- पांच घंटे के बाद मृतक की पहचान होने के बाद लोगों की भीड़ सदर अस्पताल के पास उमड़ पड़ी. लोग इस घटना से न सिर्फ अचंभित थे बल्कि आक्रोश में भी थे. लोग पूरी घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह में युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने रोड जाम किया (ETV Bharat)

लोगों ने किया जाम

इधर इस घटना से नाराज लोग टावर चौक पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि क्रूरतापूर्ण हत्या की गई है. यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि दोषियों को पकड़ा जाए नहीं तो जाम लगा रहेगा और बाजार भी बंद करवाया जाएगा. इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी भी पहुंचे. निर्भय शाहबादी ने मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद से बात की और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी.

पूर्व विधायक ने कहा कि यह घटना बताता है कि किस तरह से कानून व्यवस्था फेल हो चुका है. जिस तरह से निर्ममता पूर्व अनिल को मारा गया इससे लोग आक्रोशित हैं. लोगों के आक्रोश को प्रशासन समझे. जिस किसी ने हत्या की है उसे गिरफ्तार करते हुए सजा दिलवायी जाए. ऐसा नहीं होने पर प्रतिकार किया जाएगा. भाजपा नेता नुनुलाल मरांडी, दीपक यादव, संजीव सिंह, मिथुन चन्द्रवंशी समेत कई लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में सड़क हादसाः घायल महिला को अस्पताल भेजा, लोगों ने किया रोड जाम

इसे भी पढ़ें- बाजार जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत, दो घंटे तक देवघर पथ जाम - Road accident in Giridih

इसे भी पढ़ें- सरना स्थल हटाने के विरोध में रांची एयरपोर्ट रोड जाम, हवाई यात्रा करने वालों की मुसीबत बढ़ी - Ranchi Airport

ABOUT THE AUTHOR

...view details