गिरिडीहः जिला में पीरटांड़ में जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान पचम्बा थाना इलाके कृष्णानगर 28 नंबर गली निवासी अनिल यादव के तौर पर की गई है. शव मिलने के चार- पांच घंटे के बाद मृतक की पहचान होने के बाद लोगों की भीड़ सदर अस्पताल के पास उमड़ पड़ी. लोग इस घटना से न सिर्फ अचंभित थे बल्कि आक्रोश में भी थे. लोग पूरी घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने किया जाम
इधर इस घटना से नाराज लोग टावर चौक पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि क्रूरतापूर्ण हत्या की गई है. यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि दोषियों को पकड़ा जाए नहीं तो जाम लगा रहेगा और बाजार भी बंद करवाया जाएगा. इधर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी भी पहुंचे. निर्भय शाहबादी ने मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद से बात की और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी.