लातेहारः एक चर्चित फिल्मी डायलॉग है कि "हमें तो अपनों ने लूटा-----". यह डायलॉग लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए पूरी तरह फिट बैठा है. विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मामूली अंतर से चुनाव हार गए. उनकी इस हार में सबसे बड़ा कारण उनके घर के आसपास के मतदाता ही बने.
दरअसल जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम लातेहार जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले हैं. इस वार्ड में कुल दो मतदान केंद्र हैं. दोनों मतदान केंद्र को मिलाकर कुल 1073 वोट पड़े. परंतु घर के आसपास रहने के बाद भी दोनों मतदान केंद्र में कुल मिलाकर जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के पक्ष में मात्र 185 वोट ही पड़े जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में 863 वोट पड़े.
वार्ड नंबर आठ में पड़े वोटों की गिनती के बाद जो आंकड़ा आया उसके अनुसार बैद्यनाथ राम को जीतने वोट मिले, उससे चार गुना से भी अधिक वोट भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को मिले. यानी बैद्यनाथ राम के घर के आसपास और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने ही उन्हें काफी कम वोट दिया. जिसके कारण उन्हें 434 वोट के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम (ETV Bharat) भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक रहा है शहरी इलाका
इस आंकड़े की मानें तो शहरी इलाके के हिंदू मतदाता पारंपरिक तौर पर भाजपा के ही वोटर होते हैं. यह इलाका पूरी तरह से हिंदू बहुल इलाका है. जहां विभिन्न जातियों के लोग रहते हैं. सबसे अधिक मतदाता वैश्य समाज के हैं. जो मूल रूप से भाजपा के ही कैडर वोटर माने जाते हैं. इस कारण सभी को उम्मीद थी कि भाजपा प्रत्याशी को यहां से जेएमएम प्रत्याशी की अपेक्षा अधिक वोट मिलेगा. लेकिन अंतर इतना अधिक हो जाएगा, इसकी अपेक्षा किसी को नहीं थी. अंततः यही वोट चुनाव में निर्णायक साबित हुआ.
वोट मांगने नहीं आए किसी भी दल के नेता
स्थानीय लोगों की मानें तो विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी दल के नेता उनसे वोट मांगने नहीं आए थे. पीएम मोदी के नाम पर यहां के लोग खुद-ब-खुद भाजपा को वोट देते हैं. यही कारण रहा कि अधिकांश लोग अपने मन से भाजपा के पक्ष में मतदान किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि बैद्यनाथ राम झामुमो के प्रत्याशी थे, इसी कारण उन्हें 185 मत मिल भी गए. यदि स्थानीय व्यक्ति झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी नहीं होता तो इस बूथ पर झामुमो का खाता खुलना भी मुश्किल था.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election Results 2024: लातेहार में भाजपा तो मनिका में कांग्रेस ने मारी बाजी, जीत के बाद जानें क्या कहा
इसे भी पढ़ें- लातेहार विधानसभा सीट का रिपोर्ट कार्ड, दो नेताओं के बीच सीधा मुकाबला