उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ धमका विशालकाय हाथी, चिंघाड़ सुन सहमे गाड़ियों में बैठे लोग - LACHHIWALA TOLL PLAZA ELEPHANT

डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हाईवे पर आया गुस्सैल हाथी, मौके पर मची अफरा-तफरी, हाथी की चिंघाड़ सुन सहमे लोग

Doiwala Elephant
बीच सड़क पर हाथी (फोटो सोर्स- Passengers)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 8:13 PM IST

डोईवाला: देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई, जब एक विशालकाय हाथी अचानक से जंगल से निकलकर हाईवे पर आ धमका. हाथी की चिंघाड़ सुन गाड़ियों में बैठे लोग सहम गए. कुछ देर तक हाथी सड़क पर घूमता रहा. उसके बाद हाथी जंगल की तरफ निकल गया. हाथी के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सड़क पर आ धमका हाथी: जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 4 बजे एक विशालकाय हाथी देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ गया. जिससे टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. क्योंकि, टोल प्लाजा पर कई गाड़ियां खड़ी हुई थी. ऐसे में अचानक जंगल से निकलकर एक हाथी गाड़ियों के बीच आने से लोग सहम गए.

लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हाईवे पर आ धमका हाथी (वीडियो सोर्स- Passengers)

बता दें कि आज सुबह ही डोईवाला के अपर जौलीग्रांट क्षेत्र में एक हाथी ने घास और लकड़ी लेने जंगल गए पति-पत्नी की जान ले ली थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हाथी वही हो सकता है. क्योंकि, जिस जगह पर हाथी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, उस जगह से घटनास्थल की दूरी ज्यादा नहीं है.

गनीमत रही कि हाथी जिस वक्त हाईवे पर आया, उस वक्त उसके सामने कोई गाड़ी नजदीक नहीं आई. जबकि, गाड़ियों को देखकर हाथी गुस्से से चिंघाड़ता नजर आया. राहत की बात ये थी कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर घूमकर हाथी वापस जंगल की तरफ निकल गया. इस मार्ग पर पहले भी कई बार हाथी आ चुके हैं. इसी तरह से गाड़ियों के पहिए थम जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details