ETV Bharat / state

सीएम धामी ने चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया लोकार्पण, यहां नेशनल गेम्स के तहत होगी मलखंब प्रतियोगिता - CHAKARPUR SPORTS STADIUM

सीएम धामी ने किया वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का लोकार्पण, ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम

CHAKARPUR SPORTS STADIUM
खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

Updated : 8 hours ago

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के चकरपुर के वन चेतना केंद्र में करीब 16 करोड़ 15 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जहां बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मैदान बनाए गए हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है.

सीएम पुष्कर धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम: बता दें कि वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम सीएम धामी का खटीमा विधायक रहने के दौरान से ही ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टेडियम के लोकार्पण करने को उन्होंने गौरव का पल बताया. सीएम धामी ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण बाद सीमांत क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. साथ ही कहा कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में चकरपुर स्टेडियम में मलखंब खेल आयोजन किया जाएगा.

चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण (वीडियो- ETV Bharat)

सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि 11 से 13 फरवरी तक चकरपुर खेल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखंब में देशभर के खिलाड़ी पहुंचेंगे. जो सीमांत क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. देश भर से करीब 10 हजार खिलाड़ी उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन से उत्तराखंड, धार्मिक, पर्यटन प्रदेश के साथ खेल प्रदेश के रूप में भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के चकरपुर के वन चेतना केंद्र में करीब 16 करोड़ 15 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जहां बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मैदान बनाए गए हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है.

सीएम पुष्कर धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम: बता दें कि वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम सीएम धामी का खटीमा विधायक रहने के दौरान से ही ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टेडियम के लोकार्पण करने को उन्होंने गौरव का पल बताया. सीएम धामी ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण बाद सीमांत क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. साथ ही कहा कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में चकरपुर स्टेडियम में मलखंब खेल आयोजन किया जाएगा.

चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण (वीडियो- ETV Bharat)

सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि 11 से 13 फरवरी तक चकरपुर खेल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखंब में देशभर के खिलाड़ी पहुंचेंगे. जो सीमांत क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. देश भर से करीब 10 हजार खिलाड़ी उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन से उत्तराखंड, धार्मिक, पर्यटन प्रदेश के साथ खेल प्रदेश के रूप में भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.