हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 777 मेडिकल अफसरों के खाली पदों के लिए हुई परीक्षा, 6 दिसंबर को जारी होगा रिजल्ट - HARYANA MEDICAL OFFICER RECRUITMENT

हरियाणा में 777 मेडिकल अफसरों के खाली पदों को भरने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के नतीजे 6 दिसंबर को आएंगे.

Examination conducted for 777 vacant posts of medical officers
777 मेडिकल अफसरों के रिक्त पदों की हुई परीक्षा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 10:32 PM IST

रोहतक: हरियाणा में मेडिकल अफसरों के 777 रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को रोहतक में परीक्षा हुई. इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर में 33 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा के लिए 7994 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे. हर केंद्र पर परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड ने लगातार निरीक्षण किया. इस दौरान मोबाइल जैमर भी लगाए गए थे.

बायोमेट्रिक हाजिरी ली गई : सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली गई और परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई. इसी के साथ परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और सरकार की ओर से जारी एक फोटो पहचान पत्र के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

इस परीक्षा का आयोजन पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की ओर से दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक किया गया. यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. एचके अग्रवाल और पीजीआईएमएस डायरेक्टर डॉ. एसके सिंघल ने करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

6 दिसंबर को जारी होगा परिणाम : यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक मामलों के डीन डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि परीक्षा के महत्व को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य निदेशालय की 4 सदस्यीय विशेष टीम भी केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए आई हुई थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरीश भागोल ने बताया कि सभी प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. 2 से 4 दिसंबर तक परीक्षार्थियों से आपत्ति मांगी गई है. 5 दिसंबर को एक्सपर्ट की टीम आई हुई आपत्ति का अध्ययन करेगी और उसी रात्रि तक अंतिम आंसर की अपलोड कर दी जाएगी. 6 दिसंबर को लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :ये तो हद है! हिंदी में फेल हो गये DSP और ASP, खुल गई रौबदार अधिकारियों की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details