पंचकूला: आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में आज 490वां दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह परेड का आयोजन किया गया. यहां आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने 650 हिमवीर और हिमवीरांगनाओं को पुलिस बल में शामिल होने पर शपथ दिलवाई. उन्होंने बल में सीखे गए ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए जीवन में और अधिक सीखने के प्रयास के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बल प्रमुख ने उन्हें भाग्यशाली बताया. साथ ही बीटीसी के प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भी बधाई दी और कहा कि इन हिमवीर और हिमवीरांगनाओं के बल में शामिल होने से सीमा बल और अधिक सशक्त होगा. प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण की अवधि 44 सप्ताह थी, जिसे 26 फरवरी 2024 से शुरू किया गया था.
इन राज्यों के प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग: कोर्स के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को हथियार चलाना, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग, आत्मरक्षा, आतंक विरोधी अभियान और आंतरिक सुरक्षा के बारे गहन प्रशिक्षण दिया गया. इस बैच में 24 राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशिक्षणार्थियों जिनमें अरुणाचल प्रदेश से 211, सिक्किम से 161, लद्दाख से 57, राजस्थान से 46, हिमाचल प्रदेश से 36, उत्तर प्रदेश से 29, उत्तराखंड से 24, हरियाणा से 22, बिहार व असम से 11-11, आंध्र प्रदेश से 6, मध्य प्रदेश से 5, जम्मू व कश्मीर और पंजाब से 4-4, झारखंड, महाराष्ट्र, छतीसगढ़, मणिपुर, पश्चिम बंगाल से 3-3, दिल्ली, मेघालय से 2-2, केरल और गुजरात से 1-1 समेत कुल 650 हिमवीर और हिमवीरांगनाओं ने दीक्षांत समारोह में शपथ ग्रहण की. भव्य परेड के दौरान इन नव-आरक्षियों और प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्र ध्वज एवं बल चिह्न के तले अपने-अपने धर्म ग्रन्थों को साक्षी मानकर शपथ ली.
![Himveers Training Bhanu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/hr-chd-itbp-bhanu-joined-convocation-swearing-ceremony-eighty-lady-six-hundred-fifty-gents-himvir-panchkula-haryana-7212160_03022025154346_0302f_1738577626_6.jpg)
मुख्यातिथि ने चार कांस्टेबलों को सम्मानित किया: पीएमजी, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू अशोक कुमार नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. समारोह में मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल अमन नेगी, कांस्टेबल ताशी नांगयाल भूटिया और कांस्टेबल मुस्मान अप्पा को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इसके बाद ब्रिगेडियर जीएस गिल, उप-महानिरीक्षक द्वारा धन्यवाद करते हुए मुख्यातिथि, प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों, बल के सेवानिवृत पदाधिकारियों और समारोह में शामिल अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
![Himveers Training Bhanu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-02-2025/hr-chd-itbp-bhanu-joined-convocation-swearing-ceremony-eighty-lady-six-hundred-fifty-gents-himvir-panchkula-haryana-7212160_03022025154346_0302f_1738577626_861.jpg)
पाइप बैंड की धुन और हिमवीरों का प्रदर्शन: परेड के बाद पाइप बैंड द्वारा मधुर धुन प्रस्तुत की गई. आईटीबीपी का यह बैंड राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है. हिमवीर और हिमवीरांगनाओं द्वारा पीटी, वन मिनट ड्रिल, टेक्टिल स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग का प्रदर्शन किया गया. इससे दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथियों में जोश और उत्साह देखा गया. सभी लोग बल के साहसिक और हैरतअंगेज विद्याएं देखकर हैरत में पड़े रहे.
यह पदाधिकारी रहे मौजूद: बीटीसी के सुसज्जित प्रांगण में इस भव्य समारोह के अवसर पर ब्रिगेडियर. एस गिल, एडीजी एसके चौधरी, उपमहानिरीक्षक, डॉ. टेक चंद, उपमहानिरीक्षक (वेट) और सुनील कांडपाल, सेनानी (प्रशिक्षण), नव-आरक्षियों के अभिभावक, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य पदाधिकारी और अन्य कोर्स के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे. दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य अतिथि ने समारोह में आए प्रशिक्षणार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ चर्चा कर अनुभव साझा किए.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ PGI में छात्र पहनेंगे कुर्ता पायजामा, छात्राएं पहनेंगी साड़ी,दीक्षांत समारोह का ड्रेस कोड बदला - Chandigarh PGI convocation