फरीदाबादः अमेरिका से हरियाणा के 33 लोगों को डिपोर्ट किए जाने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अब डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसे एजेंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं क्योंकि सरकार जल्द हरियाणा विधानसभा में ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त एक्ट लाने की तैयारी कर रही है.
हरियाणा सीएम की चेतावनी : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को दूसरी बार फरीदाबाद में चल रहे 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहुंचे थे. मेले में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिका से भारत डिपोर्ट होने वाले हरियाणा के युवाओं के सवाल पर सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर हरियाणा सरकार विधानसभा में एक्ट लाने जा रही है. सीएम ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं. ऐसे एजेंटों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है. इन पर कार्रवाई की जाएगी.
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोपः हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली चुनाव में आप की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सीवरेज की सफाई, नई सड़कें बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाने सहित कई बातें कही थी. केजरीवाल अपने किसी भी घोषणा पर खरा नहीं उतरे. दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है, उसको भाजपा सरकार पूरा करने का काम करेगी.
आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं इंडी गठबंधन के नेताः सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दे रहे हैं, दिल्ली की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इंडी गठबंधन के कुछ राज्यों में लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. जिन राज्यों में इंडी गठबंधन के बाद भाजपा का कमल खिला है, वहां की जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. चाहे किसान हो या महिला हो या युवा हो उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
23 फरवरी तक चलेगा मेलाः सूरजकुंड में चल रहा 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 23 फरवरी को होगा. मेले में 42 देशों के 650 के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस बार मेले का थीम ओडिशा और मध्य प्रदेश पर आधारित है.
वीकेंड पर बच्चों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 फीसदी की छूटः बता दें कि मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक है. सामान्य दिनों पर टिकट की कीमत 120 रुपए है. वहीं वीकेंड पर 180 रुपए खर्च करने होंगे. दूसरी ओर वीकेंड पर छात्रों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 प्रतिशत रियायत है. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है. मेला परिसर के पास टिकट के लिए काउंटर है. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के सारथी ऐप से भी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं.