ETV Bharat / state

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी, डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं, एक्ट ला रही सरकार - HARYANA CM DIRECT WARNING TO AGENTS

सीएम नायब सैनी गलत तरीके से विदेश भेजने वालों के खिलाफ सख्त हैं. इसके लिए वे जल्द विधानसभा में एक्ट लाने की तैयारी में हैं.

haryana-government-will-bring-an-act-against-donkey-route-agents-in-the-assembly-Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 5:50 PM IST

फरीदाबादः अमेरिका से हरियाणा के 33 लोगों को डिपोर्ट किए जाने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अब डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसे एजेंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं क्योंकि सरकार जल्द हरियाणा विधानसभा में ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त एक्ट लाने की तैयारी कर रही है.

हरियाणा सीएम की चेतावनी : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को दूसरी बार फरीदाबाद में चल रहे 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहुंचे थे. मेले में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिका से भारत डिपोर्ट होने वाले हरियाणा के युवाओं के सवाल पर सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर हरियाणा सरकार विधानसभा में एक्ट लाने जा रही है. सीएम ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं. ऐसे एजेंटों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है. इन पर कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी (Etv Bharat)

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोपः हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली चुनाव में आप की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सीवरेज की सफाई, नई सड़कें बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाने सहित कई बातें कही थी. केजरीवाल अपने किसी भी घोषणा पर खरा नहीं उतरे. दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है, उसको भाजपा सरकार पूरा करने का काम करेगी.

आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं इंडी गठबंधन के नेताः सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दे रहे हैं, दिल्ली की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इंडी गठबंधन के कुछ राज्यों में लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. जिन राज्यों में इंडी गठबंधन के बाद भाजपा का कमल खिला है, वहां की जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. चाहे किसान हो या महिला हो या युवा हो उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

23 फरवरी तक चलेगा मेलाः सूरजकुंड में चल रहा 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 23 फरवरी को होगा. मेले में 42 देशों के 650 के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस बार मेले का थीम ओडिशा और मध्य प्रदेश पर आधारित है.

वीकेंड पर बच्चों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 फीसदी की छूटः बता दें कि मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक है. सामान्य दिनों पर टिकट की कीमत 120 रुपए है. वहीं वीकेंड पर 180 रुपए खर्च करने होंगे. दूसरी ओर वीकेंड पर छात्रों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 प्रतिशत रियायत है. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है. मेला परिसर के पास टिकट के लिए काउंटर है. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के सारथी ऐप से भी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट

हिसार के अक्षय को अमेरिका से किया गया डिपोर्ट, घरवाले बोले- नहीं पता बेटा कैसे पहुंचा USA - HISAR AKSHAY DEPORTED FROM US

सूरजकुंड मेला 2025 का भव्य उद्घाटन, एक क्लिक में जानिए इस बार के मेले में क्या है खास - SURAJKUND MELA 2025

आज से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने किया शुभारंभ, जानें कितना होगा टिकट - SURAJKUND MELA 2025

फरीदाबादः अमेरिका से हरियाणा के 33 लोगों को डिपोर्ट किए जाने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अब डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसे एजेंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं क्योंकि सरकार जल्द हरियाणा विधानसभा में ऐसे एजेंटों के खिलाफ सख्त एक्ट लाने की तैयारी कर रही है.

हरियाणा सीएम की चेतावनी : हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को दूसरी बार फरीदाबाद में चल रहे 38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहुंचे थे. मेले में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिका से भारत डिपोर्ट होने वाले हरियाणा के युवाओं के सवाल पर सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस पर हरियाणा सरकार विधानसभा में एक्ट लाने जा रही है. सीएम ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले सुधर जाएं. ऐसे एजेंटों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है. इन पर कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा CM की सीधी चेतावनी (Etv Bharat)

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोपः हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली चुनाव में आप की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सीवरेज की सफाई, नई सड़कें बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाने सहित कई बातें कही थी. केजरीवाल अपने किसी भी घोषणा पर खरा नहीं उतरे. दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है, उसको भाजपा सरकार पूरा करने का काम करेगी.

आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं इंडी गठबंधन के नेताः सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दे रहे हैं, दिल्ली की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इंडी गठबंधन के कुछ राज्यों में लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. जिन राज्यों में इंडी गठबंधन के बाद भाजपा का कमल खिला है, वहां की जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. चाहे किसान हो या महिला हो या युवा हो उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

23 फरवरी तक चलेगा मेलाः सूरजकुंड में चल रहा 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 23 फरवरी को होगा. मेले में 42 देशों के 650 के करीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस बार मेले का थीम ओडिशा और मध्य प्रदेश पर आधारित है.

वीकेंड पर बच्चों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 फीसदी की छूटः बता दें कि मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक है. सामान्य दिनों पर टिकट की कीमत 120 रुपए है. वहीं वीकेंड पर 180 रुपए खर्च करने होंगे. दूसरी ओर वीकेंड पर छात्रों और बुजुर्गों को टिकट पर 50 प्रतिशत रियायत है. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है. मेला परिसर के पास टिकट के लिए काउंटर है. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के सारथी ऐप से भी टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट

हिसार के अक्षय को अमेरिका से किया गया डिपोर्ट, घरवाले बोले- नहीं पता बेटा कैसे पहुंचा USA - HISAR AKSHAY DEPORTED FROM US

सूरजकुंड मेला 2025 का भव्य उद्घाटन, एक क्लिक में जानिए इस बार के मेले में क्या है खास - SURAJKUND MELA 2025

आज से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने किया शुभारंभ, जानें कितना होगा टिकट - SURAJKUND MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.