ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे को लव सॉन्ग्स के साथ बनाए खास और यादगार, इन टॉप 10 गानों को खूब पसंद कर रहे प्रेमी - VALENTINE DAY 2025

वैलेंटाइन डे 2025 को अपने लवर-पार्टनर के साथ बेहद खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन टॉप 10 गानों से करें इंप्रेस.

Valentine's Day 2025
Valentine's Day 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 11:20 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 11:30 AM IST

चंडीगढ़: शायरों और कवियों के लिए जैसे बसंत का महीना होता है, ठीक उसी तरह प्यार का इजहार करने और कपल्स के लिए फरवरी का महीना माना जाता है. फरवरी के पूरे एक हफ्ते प्यार भरे दिनों में प्यार का इजहार किया जाता है. प्रेम की भावना जितनी विशेष होती है, इसका इजहार भी उतना ही खास होता है. आपके प्रेम को बहुत खूबसूरत शब्दों की माला में पिरोने वाले कुछ बेहद खास गाने हैं. जिन्हें आप अपने प्रेमियों को डेडिकेटिड कर सकते हैं और प्यार का इजहार शानदार अंदाज में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खास गाने आपके वैलेंटाइन को बना सकते हैं बेहद खास.

आजकल प्यार का इजहार करने का अंदाज भले नया हो, लेकिन पुराने गीत आज भी प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. पुराने समय के गीतकार और लिरिस्क आर्टिस्ट लोगों को मदहोश कर देते हैं. आप अपने वैलेंटाइन वीक और डे की शुरुआत इस बेहत रोमांटिक और शानदार गीत से कर सकते हैं. एलबम का नाम है कॉलेज के दिन और इस गाने को मनोहर शेट्टी और सोनाली वाजपेई ने गाया है. गाने के बोल है..वैंलेटाइन डे पे प्रेमी मिलते हैं..तोहफा देके अपना प्यार जताते हैं. दिल की बात मैं कह दूं तुम को आज ही जिससे मुझे है प्यार वो लड़की है यही...वैलेंटाइन्स डे पर कह दूं मैं अनकही.. तो इस गाने के जरिए आप भी अपने लवर को कहिए अपने दिल की बात.

टॉप लिस्ट में शामिल वरुण धवन और कृति सेनन का सुपरहिट सॉन्ग तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे, किया रे जो भी तूने कैसे किया रे... जिया को मेरे बांध ऐसे लिया रे, समझ के भी मैं समझ न सकूं.. इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने मदहोश कर देने वाली आवाज से युवाओं के दिलों तक पहुंचाया है. इस गाने से आप अपने प्रेमी को प्यार का इजहार कर सकते हैं.

कुमार सानू की दीवानगी भरी आवाज से आज के युवा भी मदहोश हो जाते हैं. कुमार सानू का सुपरहिट गाना ये दिल आशिकाना..दिलजलों का है ये ठिकाना, ये मुहब्बत का है दीवाना आके इसमें फिर तुम न जाना हो... आज भी युवाओं के दिलों पर राज करता है. ये गाना कई सालों बाद भी नया सा लगता है. इस गाने को कुमार सानू के साथ-साथ अलका यागनिक ने भी अपनी बेहद खनकती आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है.

अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने लवर के साथ डेट पर जाना चाहते हैं और उन्हें 90 के दशक के गाने के साथ इंप्रेस करना चाहते हैं. तो इस गाने को प्ले कर उम्रभर के लिए मांगे अपने लवर का साथ. जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा...न कोई है, न कोई था, जिंदगी में तुम्हारे सिवा, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा... इस बेहद खूबसूरत गाने को कुमार सानू और साधना सरगम ने अपनी मदहोश आवाज से युवाओं के दिल तक पहुंचाया है. ये गाना उम्र के किसी भी पड़ाव में आपके पार्टनर को स्पेशल फील करवाता है.

गाने जितने पुराने होते हैं, दिल को उतना ही सुकूं दे जाते हैं और अगर दिल में सच्चा प्यार हो तो गाने को चार चांद लग जाते हैं. ये नगमे आपको और आपके पार्टनर को जरुर स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर या लवर को माधुरी दीक्षित के इस सॉन्ग को डेडिकेट कर सकते हैं. बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, कसम चाहे ले लो खुदा की कसम...हमारी गजल है तसवपुर तुम्हारा, तुम्हारे बिना अब न जीना गवारा, तुम्हे यूं ही चाहेंगे जब तक है दम...बहुत प्यार करते है तुमको सनम. इस गाने में दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी शानदार आवाज दी है.

बात हो प्यार के इजहार की तो राजेश खन्ना और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के इस गाने के बिना अधूरी है. कुदरत फिल्म का ये गाना हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना, सुना गम जुदाई उठाते हैं लोग, जाने जिंदगी कैसे बिताते हैं लोग..दिन भी यहां तो लगे बरस के समान, हमें इंतजार कितना, ये हम नहीं जानते...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना... बेहद खूबसूरत इस गाने में सुपर हिट सिंगर किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है. हालांकि इस गाने को श्रेया घोषाल ने भी अपने अंदाज में पेश किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

अगर आपका लवर या पार्टनर थोड़ा शर्मीले व्यवहार का है और आप उसे इस वैलेंटाइन डे पर इंप्रेस करने की सोच रहे हैं, तो लता मंगेशकर के इस गाने को जरूर डेडिकेट करें. लता जी के गाने आज भी बेहद फ्रेश लगते हैं. उनकी आवाज गाने में एक अलग जान भर देती है. जया बच्चन और संजीव कुमार का प्यार भरा नगमा बाहों में चले आओ, हमसे सनम क्या पर्दा...ये आज का नहीं मिलन, ये संग है उम्र भर का... आपके लवर को जरूर इंप्रेस कर सकता है.

प्यार की बात हो और शाहरुख खान के गानों का नाम न आए नामुमकिन. किसी भी उम्र के लोगों को शाहरुख के गाने बेहद प्रभावित करते हैं. शाहरुख और कैटरीना कैफ की फिल्म जब तक है जान का गाना आपके पार्टनर के लिए परफेक्ट रहने वाला है. गाने के बोल हैं, सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई...रूह ने छू ली जिस्म की खुशबू तो जो पास आई, तु जो पास आई... इस गाने में श्रेया घोषाल और मोहित चौहान की खूबसूरत आवाज से चार चांद लग गए हैं.

इस वैलेंटाइन डे पर अगर हम तुम फिल्म के गाने का जिक्र न किया तो बहुत कुछ अधूरा सा लगेगा. युवाओं ने रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के इस गाने को बहुत पसंद किया और न जाने कितने प्रेमी जोड़ों की यादें इस गाने से जुड़ी हुई हैं. गाने के बोल हैं... सांसों को सांसों में ढलने दो जरा, धीमी सी धड़कन को बढ़ने दो जरा, लम्हों की गुजारिश है ये पास आ जाए हम तुम. इस बेहद रोमांटिक गीत को प्यार भरी आवाज दी है अलका यागनिक और बाबुल सुप्रियो ने. इस वैलेंटाइन को यादगार बनाने के लिए आप अपने प्रेमी को इस गाने को डेडिकेट कर सकते हैं.

अगर आपका प्रेमी पंजाबी सॉन्ग पसंद करता है तो आप गैरी संधू का सुपर हिट सॉन्ग चन दी चानणी थले बे के, दो गला करिए प्यार दियां..आजा गला करिए... इस गाने को युवा ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. युवाओं ने गैरी संधू के इस गाने पर दिल खोलकर कॉमेंट में भी अपने प्यार का इजहार किया है. वहीं, शादियों में भी नए कपल्स के लिए गैरी का ये गाना खूब पसंद किया जाता रहा है. तो आप भी खास मौके को न गवाए.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दीजिए ये ख़ास गिफ्ट्स, देखते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

चंडीगढ़: शायरों और कवियों के लिए जैसे बसंत का महीना होता है, ठीक उसी तरह प्यार का इजहार करने और कपल्स के लिए फरवरी का महीना माना जाता है. फरवरी के पूरे एक हफ्ते प्यार भरे दिनों में प्यार का इजहार किया जाता है. प्रेम की भावना जितनी विशेष होती है, इसका इजहार भी उतना ही खास होता है. आपके प्रेम को बहुत खूबसूरत शब्दों की माला में पिरोने वाले कुछ बेहद खास गाने हैं. जिन्हें आप अपने प्रेमियों को डेडिकेटिड कर सकते हैं और प्यार का इजहार शानदार अंदाज में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खास गाने आपके वैलेंटाइन को बना सकते हैं बेहद खास.

आजकल प्यार का इजहार करने का अंदाज भले नया हो, लेकिन पुराने गीत आज भी प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. पुराने समय के गीतकार और लिरिस्क आर्टिस्ट लोगों को मदहोश कर देते हैं. आप अपने वैलेंटाइन वीक और डे की शुरुआत इस बेहत रोमांटिक और शानदार गीत से कर सकते हैं. एलबम का नाम है कॉलेज के दिन और इस गाने को मनोहर शेट्टी और सोनाली वाजपेई ने गाया है. गाने के बोल है..वैंलेटाइन डे पे प्रेमी मिलते हैं..तोहफा देके अपना प्यार जताते हैं. दिल की बात मैं कह दूं तुम को आज ही जिससे मुझे है प्यार वो लड़की है यही...वैलेंटाइन्स डे पर कह दूं मैं अनकही.. तो इस गाने के जरिए आप भी अपने लवर को कहिए अपने दिल की बात.

टॉप लिस्ट में शामिल वरुण धवन और कृति सेनन का सुपरहिट सॉन्ग तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे, किया रे जो भी तूने कैसे किया रे... जिया को मेरे बांध ऐसे लिया रे, समझ के भी मैं समझ न सकूं.. इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने मदहोश कर देने वाली आवाज से युवाओं के दिलों तक पहुंचाया है. इस गाने से आप अपने प्रेमी को प्यार का इजहार कर सकते हैं.

कुमार सानू की दीवानगी भरी आवाज से आज के युवा भी मदहोश हो जाते हैं. कुमार सानू का सुपरहिट गाना ये दिल आशिकाना..दिलजलों का है ये ठिकाना, ये मुहब्बत का है दीवाना आके इसमें फिर तुम न जाना हो... आज भी युवाओं के दिलों पर राज करता है. ये गाना कई सालों बाद भी नया सा लगता है. इस गाने को कुमार सानू के साथ-साथ अलका यागनिक ने भी अपनी बेहद खनकती आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है.

अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने लवर के साथ डेट पर जाना चाहते हैं और उन्हें 90 के दशक के गाने के साथ इंप्रेस करना चाहते हैं. तो इस गाने को प्ले कर उम्रभर के लिए मांगे अपने लवर का साथ. जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा...न कोई है, न कोई था, जिंदगी में तुम्हारे सिवा, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा... इस बेहद खूबसूरत गाने को कुमार सानू और साधना सरगम ने अपनी मदहोश आवाज से युवाओं के दिल तक पहुंचाया है. ये गाना उम्र के किसी भी पड़ाव में आपके पार्टनर को स्पेशल फील करवाता है.

गाने जितने पुराने होते हैं, दिल को उतना ही सुकूं दे जाते हैं और अगर दिल में सच्चा प्यार हो तो गाने को चार चांद लग जाते हैं. ये नगमे आपको और आपके पार्टनर को जरुर स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर या लवर को माधुरी दीक्षित के इस सॉन्ग को डेडिकेट कर सकते हैं. बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, कसम चाहे ले लो खुदा की कसम...हमारी गजल है तसवपुर तुम्हारा, तुम्हारे बिना अब न जीना गवारा, तुम्हे यूं ही चाहेंगे जब तक है दम...बहुत प्यार करते है तुमको सनम. इस गाने में दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी शानदार आवाज दी है.

बात हो प्यार के इजहार की तो राजेश खन्ना और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के इस गाने के बिना अधूरी है. कुदरत फिल्म का ये गाना हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना, सुना गम जुदाई उठाते हैं लोग, जाने जिंदगी कैसे बिताते हैं लोग..दिन भी यहां तो लगे बरस के समान, हमें इंतजार कितना, ये हम नहीं जानते...मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना... बेहद खूबसूरत इस गाने में सुपर हिट सिंगर किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है. हालांकि इस गाने को श्रेया घोषाल ने भी अपने अंदाज में पेश किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

अगर आपका लवर या पार्टनर थोड़ा शर्मीले व्यवहार का है और आप उसे इस वैलेंटाइन डे पर इंप्रेस करने की सोच रहे हैं, तो लता मंगेशकर के इस गाने को जरूर डेडिकेट करें. लता जी के गाने आज भी बेहद फ्रेश लगते हैं. उनकी आवाज गाने में एक अलग जान भर देती है. जया बच्चन और संजीव कुमार का प्यार भरा नगमा बाहों में चले आओ, हमसे सनम क्या पर्दा...ये आज का नहीं मिलन, ये संग है उम्र भर का... आपके लवर को जरूर इंप्रेस कर सकता है.

प्यार की बात हो और शाहरुख खान के गानों का नाम न आए नामुमकिन. किसी भी उम्र के लोगों को शाहरुख के गाने बेहद प्रभावित करते हैं. शाहरुख और कैटरीना कैफ की फिल्म जब तक है जान का गाना आपके पार्टनर के लिए परफेक्ट रहने वाला है. गाने के बोल हैं, सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई...रूह ने छू ली जिस्म की खुशबू तो जो पास आई, तु जो पास आई... इस गाने में श्रेया घोषाल और मोहित चौहान की खूबसूरत आवाज से चार चांद लग गए हैं.

इस वैलेंटाइन डे पर अगर हम तुम फिल्म के गाने का जिक्र न किया तो बहुत कुछ अधूरा सा लगेगा. युवाओं ने रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के इस गाने को बहुत पसंद किया और न जाने कितने प्रेमी जोड़ों की यादें इस गाने से जुड़ी हुई हैं. गाने के बोल हैं... सांसों को सांसों में ढलने दो जरा, धीमी सी धड़कन को बढ़ने दो जरा, लम्हों की गुजारिश है ये पास आ जाए हम तुम. इस बेहद रोमांटिक गीत को प्यार भरी आवाज दी है अलका यागनिक और बाबुल सुप्रियो ने. इस वैलेंटाइन को यादगार बनाने के लिए आप अपने प्रेमी को इस गाने को डेडिकेट कर सकते हैं.

अगर आपका प्रेमी पंजाबी सॉन्ग पसंद करता है तो आप गैरी संधू का सुपर हिट सॉन्ग चन दी चानणी थले बे के, दो गला करिए प्यार दियां..आजा गला करिए... इस गाने को युवा ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. युवाओं ने गैरी संधू के इस गाने पर दिल खोलकर कॉमेंट में भी अपने प्यार का इजहार किया है. वहीं, शादियों में भी नए कपल्स के लिए गैरी का ये गाना खूब पसंद किया जाता रहा है. तो आप भी खास मौके को न गवाए.

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दीजिए ये ख़ास गिफ्ट्स, देखते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

Last Updated : Feb 10, 2025, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.