शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में अभी प्रत्याशी के नाम पर पेंच फंसा है.
कांग्रेस के मुताबिक जल्द ही देहरा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान किया जाएगा. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज नालागढ़, हमीरपुर व देहरा ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ दूरभाष पर बात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
पीसीसी चीफ ने कहा वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं में भाग लेंगी. ऐसे में जल्द ही इन तीनों चुनाव क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को अंतिम रूप दिया जाएगा.
तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस:
प्रतिभा सिंह ने कहा प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस उपचुनाव के लिए तैयार है और जल्द ही पार्टी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पहले ही चुनाव वार रूम, मीडिया रूम व लीगल समन्वय कमेटियों का गठन कर दिया गया है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गया है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में से से चार सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. अब तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी.
इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व विधानसभा प्रभारियों से तुरंत प्रभाव से चुनावी मैदान में उतरने व बूथ कमेटियों के साथ तालमेल बिठाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ सरकार की जनकल्याण की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि व कर्मचारियों को ओपीएस बहाल करने जैसे उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं जिस बारे में लोगों को अवगत करवाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने हमीरपुर से पुष्पेंद्र वर्मा व नालागढ़ से हरदीप सिंह पर जताया भरोसा, देहरा का टिकट नहीं हुआ फाइनल