डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा जयपुर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए विफल रहने के आरोप लगाए हैं. विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार लागू करने के फैसले को लेकर डोटासरा ने मुख्यमंत्री पर व्यंग्य किया और कहा कि यहां भारती भवन और दिल्ली से पर्ची के इशारे पर काम होता है.
डोटासरा ने पिछली सरकार के वर्क आर्डर पर लगी रोक को लेकर भी वर्तमान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि आज 1 मीटर पाइपलाइन नहीं बिछाई जा सकती है. डोटासरा ने कहा कि आज सारे काम प्रदेश भर में रुके पड़े हुए हैं. पंचायत के पास पैसा होने के बावजूद वर्क आर्डर और सेंक्शंड काम नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 50 दिन के सरकार के राज में एक फूटी कौड़ी का काम नहीं हुआ है.
पढ़ें:डोटासरा का बयान 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा, भाजपा की चिंता ना करे कांग्रेस : सतीश पूनिया
जल जीवन मिशन घोटाले पर कही यह बात: जब पिछली सरकार के राज्य में हुए जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर डोटासरा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच जारी है. एसीबी, एसओजी और ED इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन में माहौल बनाकर दोषारोपण किया जा रहा है, वह किसी भी लिहाज से सही नहीं है. डोटासरा बोले कि अब सरकार को आरोप का राग अलापने की जगह एक्शन लेना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के सदन की परंपरा काफी गरिमापूर्ण है, मौजूदा सरकार को उसे बरकरार रखना चाहिए.
पढ़ें:विधानसभा में डोटासरा ने सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कहा वसुंधरा के बारे में
मंत्रियों के कामकाज पर खड़े किए सवाल: डोटासरा ने विधानसभा कार्यवाही के दौरान एक सवाल पर मंत्री के जवाब को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के एक विधायक की ओर से पूछे गए सवाल का मंत्री जवाब देने की जगह पिछली सरकार पर छीटाकशी और आरोप लगाने लगे. डोटासरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भाजपा को अब विपक्ष की भूमिका से बाहर आना चाहिए और उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि वह सरकार में हैं. उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के टेंडर चुनाव के 4-6 महीने पहले हुए, उनके वर्क आर्डर भी जारी नहीं किए जा रहे हैं. डोटासरा ने वित्त विभाग से जल्द से जल्द लगी हुई रोक को हटाने की मांग की है.