राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी को डोटासरा का जवाब, कहा- चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार कर रहे भाजपा नेता - Dotasra Slams CP Joshi

CP Joshi Remark on Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं के जुबानी हमले जारी हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग उठाई. इसपर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार कर रहे हैं.

सीपी जोशी को गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब
सीपी जोशी को गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 12:09 PM IST

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी अमेरिका की यात्रा के बाद से लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा नेता लगातार राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुर्सी की लोलुपता में भाजपा नेता चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार कर रहे हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि, 'भाजपा नेताओं में कुर्सी की लोलुपता में चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार करने होड़ लगी है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संदर्भ में चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद की ओर से लोकसभा अध्यक्ष को लिखा गया और वायरल कराया गया पत्र इसका नमूना है. सही मायनों में यह पत्र कागजों का ढेर लगाकार पार्टी फोरम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी 'पर्ची' निकलवाने की सिफारिश से ज्यादा कुछ भी नहीं है. देश के लिए दो-दो कुर्बानी देने वाले परिवार को भाजपा नेता राष्ट्र का सम्मान और सुरक्षा न सिखाएं.'

पढे़ं.केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, देखें VIDEO - Ravneet Singh Bittu in jaipur

लगातार विरोध दर्ज करवा रहे हैं कांग्रेस नेता :भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर कांग्रेस के नेता लगातार विरोध दर्ज करवा रहे हैं. भाजपा और सहयोगी पार्टी के नेताओं की ओर से राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस ने जयपुर से लेकर ब्लॉक स्तर तक विरोध प्रदर्शन किए. रवनीत सिंह बिट्टू के जयपुर दौरे के समय बीते दिनों जयपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. युवा कार्यकर्ताओं ने बिट्टू के काफिले के आगे काले झंडे भी लहराए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details