ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा बस हादसे की तस्वीर को एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा बस दुर्घटना की तस्वीर एडिट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

almora bus accident
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया (PHOTO-PAURI POLICE)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 5:34 PM IST

पौड़ीः अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मार्चुला में हुई दुखद बस दुर्घटना से संबंधित फोटो को एक गाने के साथ एडिट कर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने खुद संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच की तो पाया कि संबंधित पोस्ट मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी. इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था और सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना थी, इसलिए थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमिर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धारा- 196, 299, 353(2) में मुकदमा दर्ज किया गया.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया (VIDEO-PAURI POLICE)

सुबूत जुटाने और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के बाद 5 नवंबर मंगलवार को 50 वर्षीय मोहम्मद आमिर (पुत्र अब्दुल रहमान) निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर जिला नैनीताल (हाल निवास नौगांव, स्यूंसी थाना थलीसैंण) को गिरफ्तार किया गया. व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सीएम धामी ने दी चेतावनी: वहीं सीएम धामी ने इस मामले पर कहा कि राज्य में असंवेदनशीलता का प्रसार, धार्मिक उन्माद और जिहादी विचारधारा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी गतिविधियों से समाज की शांति और समरसता पर गंभीर खतरा उत्पन्न होता है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग:उधर, धुमाकोट क्षेत्र के लोगों ने थानाध्यक्ष धुमाकोट को लिखित में ज्ञापन देकर मोहम्मद आमिर के खिलाफ शिकायत करते हुए बैरजों विकासखंड बीरोंखाल में गलत तरीके से प्रॉपर्टी बनाने की बात कहते हुए प्रॉपर्टी को ध्वस्त करने की मांग की है. मांग पर कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठनों द्वारा एकजुट होकर खुद कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा बस हादसा: उत्तराखंड सरकार उठाएगी शिवानी की जिम्मेदारी, माता-पिता को खो चुकी है 3 साल की मासूम

Last Updated : Nov 5, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details