पौड़ीः अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मार्चुला में हुई दुखद बस दुर्घटना से संबंधित फोटो को एक गाने के साथ एडिट कर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल करने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने खुद संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच की तो पाया कि संबंधित पोस्ट मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी. इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था और सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना थी, इसलिए थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमिर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धारा- 196, 299, 353(2) में मुकदमा दर्ज किया गया.
सुबूत जुटाने और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के बाद 5 नवंबर मंगलवार को 50 वर्षीय मोहम्मद आमिर (पुत्र अब्दुल रहमान) निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर जिला नैनीताल (हाल निवास नौगांव, स्यूंसी थाना थलीसैंण) को गिरफ्तार किया गया. व्यक्ति को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.